फरीदाबाद स्मार्ट सिटी लिमिटेड में इंटर्नशिप के लिए निकली भर्ती, यहां जा कर करे आवेदन

0
365

केन्‍द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री श्री रमेश पोखरियाल और केन्‍द्रीय आवास और शहरी विकास मंत्री श्री हरदीप एस. पुरी ने मिलकर आज देश में अपनी तरह का पहला अर्बन लर्निंग इंटर्नशिप प्रोग्राम-ट्यूलिप लॉन्च किया। इसके तहत स्‍नातक स्‍तर की शिक्षा पूरी कर चुके नए छात्रों को देश भर के शहरी स्थानीय निकायों और स्‍मार्ट सिटी जैसे प्रोजेक्‍ट में इंटर्नशिप करने का मौका मिलेगा।

इसी प्रोग्राम के तहत फरीदाबाद स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में 6 इंटर्नशिप पदों के लिए भर्ती निकाली गई है। जिसके लिए संबधित क्षेत्र से जुड़े छात्र ट्यूलिप के पोर्टल पर जाकर अपना आवेदन पत्र दाखिल कर सकते है।

फरीदाबाद स्मार्ट सिटी लिमिटेड में इंटर्नशिप के लिए निकली भर्ती, यहां जा कर करे आवेदन

फरीदाबाद स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट से जुड़कर इंटर्नशिप के लिए निकली भर्ती से जुड़ी जानकारी :-

1. सिविल इजिनियरिंग क्षेत्र से संबधित :- इंटर्न बुनियादी ढांचे के लेआउट या रखरखाव के साथ संरचनात्मक चित्र या मूल्यांकन की तैयारी में शामिल होगा।  इंटर्न से परियोजना की आवश्यकता के अनुसार बुनियादी ढांचे की पहचान और विश्लेषण करने की उम्मीद की जाएगी।  इंटर्न एफएससीएल के इंजीनियरिंग विभाग के साथ मिलकर काम करेंगे। इंटर्न इंजीनियरिंग विभाग के साथ मानचित्र और योजनाओं को तैयार करने, साइटों पर जाने में शामिल होंगे

फरीदाबाद स्मार्ट सिटी लिमिटेड में इंटर्नशिप के लिए निकली भर्ती, यहां जा कर करे आवेदन

इस पद ले लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि  25 जून 2020 निर्धारित की गई है। आवेदन कर्ता की योग्यता के संदर्भ में बताया गया है को आवेदक का B.Tech. / B.E.(Civil and infrastructure Engineering ) पास आउट होना अनिवार्य है। इंटर्नशिप की समय अवधि 2 महा रहेगी। इस पद के लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर जाकर आवेदन कर सकते है।

https://internship.aicte-india.org/Detail_profile.php?uid=INTERNSHIPGOV_15916853795edf310331405

2. वित्त विभाग से संबधित :- वित्त विभाग में इंटर्नशिप के लिए आवेदन कर रहे आवेदक को फरीदाबाद स्मार्ट सिटी लिमटेड के वित्त विभाग के साथ मिलकर काम करना होगा। इसके लिए इंटर्न को लेखांकन संबंधित जानकारी को इकट्ठा करने, समझने, संसाधित करने, सत्यापित करने और रिपोर्ट करने हेतु लेखांकन और वित्तीय विश्लेषण के मूल सिद्धांतों और प्रथाओं का ज्ञान होना चाहिए।  फ़ाइलों को तैयार करना और रिकॉर्ड और प्रलेखन को बनाए रखना आना चाहिए।

फरीदाबाद स्मार्ट सिटी लिमिटेड में इंटर्नशिप के लिए निकली भर्ती, यहां जा कर करे आवेदन

इस पद ले लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि  25 जून 2020 निर्धारित की गई है। आवेदन कर्ता की योग्यता के संदर्भ में बताया गया है को आवेदक का BCOM पास आउट होना अनिवार्य है। इंटर्नशिप की समय अवधि 2 महा रहेगी। इस पद के लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर जाकर आवेदन कर सकते है।

https://internship.aicte-india.org/Detail_profile.php?uid=INTERNSHIPGOV_15916878035edf3a7bcfc7b

3. एडमिनिस्ट्रेशन विभाग से संबधित :-  एचआर इंटर्न एचआर विभाग की प्रशासनिक सहायता प्रदान करने के लिए मानव संसाधन प्रबंधक की देखरेख में काम करेगा।  इंटर्न को उत्कृष्ट प्रशासनिक और संगठनात्मक कौशल का प्रदर्शन करने में सक्षम होना चाहिए।  कंपनी डेटाबेस को समय समय पर अपडेट करना होगा।  एमएस ऑफिस में प्रवीणता अनिवार्य है। एक टीम के हिस्से के रूप में काम करने की क्षमता और प्रभावी संचार और प्रस्तुति कौशल होना अनिवार्य है।

फरीदाबाद स्मार्ट सिटी लिमिटेड में इंटर्नशिप के लिए निकली भर्ती, यहां जा कर करे आवेदन

इस पद ले लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि  25 जून 2020 निर्धारित की गई है। आवेदन कर्ता की योग्यता के संदर्भ में बताया गया है को आवेदक का BBA(BBA) पास आउट होना अनिवार्य है। इंटर्नशिप की समय अवधि 2 महा रहेगी। इस पद के लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर जाकर आवेदन कर सकते है।

https://internship.aicte-india.org/Detail_profile.php?uid=INTERNSHIPGOV_15916892435edf401bd3a20

4.  सूचना एवं तकनीकी इंजीनियरिंग क्षेत्र से संबधित:- इंटर्न को फरीदाबाद स्मार्ट सिटी लिमिटेड के आईटी विभाग के साथ मिलकर काम करना होगा।  इंटर्न को कंप्यूटर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर का अच्छा ज्ञान होना चाहिए।  डेटा सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बैकअप सिस्टम और प्रक्रियाओं की निगरानी करें।  राउटर, फ़ायरवॉल और वायरलेस एक्सेस प्वाइंट सहित नेटवर्क के लिए बैकअप तकनीकी सहायता प्रदान करें। आईटी विभाग द्वारा निर्दिष्ट कर्तव्यों का समय पर पालन करें।

फरीदाबाद स्मार्ट सिटी लिमिटेड में इंटर्नशिप के लिए निकली भर्ती, यहां जा कर करे आवेदन

इस पद ले लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि  25 जून 2020 निर्धारित की गई है। आवेदन कर्ता की योग्यता के संदर्भ में बताया गया है को आवेदक का B.Tech. / B.E.(Information Technology and Engineering) पास आउट होना अनिवार्य है। इंटर्नशिप की समय अवधि 2 महा रहेगी। इस पद के लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर जाकर आवेदन कर सकते है।

https://internship.aicte-india.org/Detail_profile.php?uid=INTERNSHIPGOV_15916897765edf4230039e7

5. इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग क्षेत्र से संबधित:- इंटर्न फरीदाबाद स्मार्ट सिटी लिमिटेड के इंजीनियरिंग विभाग के साथ मिलकर काम करेंगे।  इंटर्न चल रही परियोजनाओं से संबंधित विद्युत सेवाओं के डिजाइन और रखरखाव में शामिल होंगे।  नए प्रस्तावों के साथ आने की तकनीकी क्षमता होनी चाहिए।  इंटर्न को चल रही परियोजनाओं का सर्वेक्षण और स्थिति विश्लेषण करना होगा।  डिजाइन ड्राइंग आदि तैयार करना

इस पद ले लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि  25 जून 2020 निर्धारित की गई है। आवेदन कर्ता की योग्यता के संदर्भ में बताया गया है को आवेदक का B.Tech. / B.E.(Electrical Engineering) पास आउट होना अनिवार्य है। इंटर्नशिप की समय अवधि 2 महा रहेगी। इस पद के लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर जाकर आवेदन कर सकते है।

फरीदाबाद स्मार्ट सिटी लिमिटेड में इंटर्नशिप के लिए निकली भर्ती, यहां जा कर करे आवेदन

https://internship.aicte-india.org/Detail_profile.php?uid=INTERNSHIPGOV_15916904345edf44c279059

बी टेक, बी आर्किटेक्‍चर, बी प्‍लानिंग और बीएसई आदि जैसी स्‍नातक डिग्री प्राप्‍त कर चुका कोई भी छात्र स्‍नातक होने के 18 महीने की अवधि के अंदर ट्यूलिप कार्यक्रम के तहत इंटर्नशिप के लिए दिए गए वेब पते पर आवेदन कर सकता है।