हरियाणा-दिल्ली सीमा विवाद में फस गया खोरी गांव, दिल्ली ने उठाये तोड़फोड़ कार्यवाही पर सवाल

0
309

फरीदाबाद : सुप्रीम कोर्ट के ऑर्डर के बाद खोरी गांव में और तोड़फोड़ कर रहे अब दिल्ली हरियाणा की सीमा विवाद में फंसे इस कार्रवाई को लेकर सरकार ने हरियाणा पर सवाल उठाए हैं 2 राज्यों के वोट बैंक की राजनीति में फंसे खोरी गांव लोगों को पहले ही बहुत परेशानी हो चुकी है इसको लेकर दिल्ली और हरियाणा सरकार के बीच विवाद तूल पकड़ता हुआ नजर आया

बढ़ते विवाद को देखते हुए निगम ने दिल्ली फरीदाबाद बॉर्डर पर एक बार फिर जमीन की पैमाइश कराई पैमाइश की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही शुरू की जाएगी हालांकि अभी यह कार्रवाई होती नजर नही आ रही है वहीं निगम अधिकारी इस मामले में चुप्पी साधे बैठे हैं फिलहाल परिवार को खोरी गांव में तोड़फोड़ को स्थगित कर दिया गया है हालांकि जिनके घर अभी बच गए हैं उन लोगों ने राहत की सांस ली है

हरियाणा-दिल्ली सीमा विवाद में फस गया खोरी गांव, दिल्ली ने उठाये तोड़फोड़ कार्यवाही पर सवाल

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अरावली वन क्षेत्र में बसे पूरे गांव में विगत कई दिनों से तोड़फोड़ की कार्यवाही चल रही थी इस तोड़फोड़ की कार्रवाई के बाद करीब 15% ही जमीन पर घर नजर आ रहे हैं फिलहाल रविवार को तोड़फोड़ की कार्यवाही स्थगित कर दी गई है वही कबाडिया या ठेकेदारों को गांव में प्रवेश दिया जिससे लोगों ने अपने घरों का मलवा बेचना शुरू कर दिया है

हरियाणा-दिल्ली सीमा विवाद में फस गया खोरी गांव, दिल्ली ने उठाये तोड़फोड़ कार्यवाही पर सवाल

नहीं हुई तोड़फोड़ कार्रवाई लोगों ने ली राहत की सांस


खोरी गांव नगर निगम द्वारा लगातार तोड़फोड़ की कार्रवाई की जा रही है। पिछले 15 दिन से व्यापक स्तर पर कार्रवाई की गई। इस बीच निगम ने दिल्ली सीमा से सटे अवैध कब्जों को भी खाली करवा दिया। रविवार को दिल्ली फरीदाबाद बोर्डर पर प्रहलादपुर क्षेत्र से लगते खोरी क्षेत्र में तोड़फोड़ कार्रवाई की जानी थी। इससे रविवार को भी लोग सुबह से चिंता में बैठे हुए थे कि आज उनके घरों को तोड़ दिया जाएगा। लेकिन, दोपहर तक गांव में तोड़फोड़ दस्ता नहीं पहुंचने पर लोगों ने राहत की सांस ली।

हरियाणा-दिल्ली सीमा विवाद में फस गया खोरी गांव, दिल्ली ने उठाये तोड़फोड़ कार्यवाही पर सवाल

नगर निगम आयुक्त डॉ गरिमा मित्तल ने कहा कि नगर निगम प्रशासन की ओर से खोरी गांव में की जा रही तोड़फोड़ कार्रवाई को एक दिन के लिए स्थगित किया गया है। इस बीच दिल्ली-फरीदाबाद सीमा पर खोरी क्षेत्र में बने मकानों को दोबारा पैमाइस कराई गई है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।