फरीदाबाद के इस स्विमिंग पूल में उड़ाई जा रही हैं, नियमों की धज्जियां

0
281

हरियाणा महामारी अलर्ट एक बार फिर से हरियाणा सरकार द्वारा लगाया गया है। 2 अगस्त की सुबह से 9 अगस्त की सुबह 5 बजे तक महामारी अलर्ट लागू किया है ।जितनी रियायत पहले दी गई थी लगभग उतनी छूट इस बार भी दे दी है लेकिन सरकार के सभी नियमों को धज्जियां उड़ाई जा रही है। हर बार लोगों की भीड़ दिखाके नियमों की अवेहलना दिखाई जाती है लेकिन आज हमारे इस लेख में आप देखेंगे कि कैसे सरकारी लोग ही सरकार की बात नहीं मानते।

सेक्टर 12 स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में स्थित स्विमिंग पूल का निरंतर संचालन किया जा रहा है । जानकारी के मुताबिक आपको बता दें, की इस स्विमिंग पूल लोग बिना किसी नियमों की पालना नहीं की जाती ।

फरीदाबाद के इस स्विमिंग पूल में उड़ाई जा रही हैं, नियमों की धज्जियां

आपको बता दें जब हमारे रिपोर्टर द्वारा मौके की पुख्ता जांच प्राप्त की गई तो पता चला की स्विमिंग पूल में कोई भी कितनी देर के लिए भी फीस देकर जा सकता है हालाकि हरियाणा महामारी अलर्ट के नियमों के अनुसार स्विमिंग पूल केवल खिलाड़ियों के लिए खोला जाएगा ।सरकार की नाक के नीचे इस तरीके से नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है लेकिन किसी को भी इस बात से कोई लेना देना नहीं है वहीं अगर ये कार्य आम जनता द्वारा किया जाता तो अब तक हर जगह ये खबर पहुंच जाती ।

फरीदाबाद के इस स्विमिंग पूल में उड़ाई जा रही हैं, नियमों की धज्जियां

मौके पर जायज़ा लेने पहुंचे हमारे रिपोर्टर के मुताबिक राजू नाम के युवक ने हर किसी को एंट्री कराने का ठेका ले रखा है और जब उससे ये सवाल किया गया की अभी नियमों के अनुसार तो सिर्फ खिलाड़ी पूल में जा सके हैं तो राजू का ये जवाब रहा की हम है आप फिकर ना करें

सरकार को इस विषय पर संज्ञान लेना चाहिए क्योंकि छोटी छोटी लापरवाही लोगों के लिए बड़ी मुस्बत खड़ी कर सकती है अब देखना ये है जब सरकारी जमीन पर यदि इस तरह कार्य होंगे तो क्या कुछ एक्शन लिया जाता है क्योंकि आम व्यक्ति के साथ नियमों के उलंघन पर जुर्माने की रसीद काट दी जाती है ।