‘I am Sorry मां, गेम में 40 हजार हार गया, आप रोना मत’ लिखकर फंदे पर झूला 13 साल का बच्चा

    0
    787

    आज कल हर बच्चे को माता – पिता ने स्मार्टफोन दिलवाया हुआ है। यह स्मार्टफोन किसी बड़ी मुसीबत का कारण बन सकता है। दरअसल, मध्य प्रदेश में ऑनलाइन गेम के दुष्परिणाम का एक दुखद मामला सामने आया है। ऑनलाइन गेम में 40 हजार रुपये गंवाने के बाद एक किशोर ने आत्महत्या कर ली। सिर्फ 13 साल की उम्र में ऐसा जानलेवा कदम उठाएगा कोई सोच भी नहीं सकता है। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले की यह घटना है।

    जिस उम्र में किताबों से दोस्ती होनी चाहिए उस उम्र में बच्चे फ़ोन के नज़दीक आ रहे हैं। इस मामले में एसपी ने बताया कि ऑनलाइन गेम में किशोर लगातार पैसे हार रहा था जिससे वह डिप्रेशन में चला गया था। कुछ दिन पहले वह ऑनलाइन गेम खेल रहा था जिसमें उस दिन अपनी मां के अकाउंट से 40 हजार रुपये हार गया।

    ‘I am Sorry मां, गेम में 40 हजार हार गया, आप रोना मत’ लिखकर फंदे पर झूला 13 साल का बच्चा

    बच्चों के हाथ में जब स्मार्टफोन आता है तो वो गेम ही अधिकतर खेलते हैं। इन गेम्स के कारण कई बच्चों की जानें गयी हैं। पुलिस ने एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है जिसमें उसने पैसे हारने के लिए अपने माता-पिता से माफी मांगी है।

    किशोर का पिता पैथोल़ॉजी लैब चलाता है जबकि उसकी मां जिला अस्पताल के पैथोलॉजी लैब में काम करती हैं। जब उसकी मां अस्पताल में थी, तब उसके मोबाइल पर 1500 रुपये अकाउंट से कटने का मैसेज आय़ा।

    13-year-old-suicide-after-loosing-40-thousand-rupees-in-free-fire-game

    पैसे जब कटे तो उन्हें कुछ समझ नहीं आया लेकिन कुछ देर बाद उन्हें पता चल गया कि बेटे ने ऑनलाइन गेम में पैसा हारा है। उन्होंने बेटे को फोन पर डांट लगाई। इसके बाद किशोर अपने रूम में गया और फांसी लगा ली।

    किशोर की बड़ी बहन ने सबसे पहले उसे देखा इसके बाद उसने पैरेंट्स को खबर की। किशोर को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

    Madhya Pradesh: 13-year-old boy died by suicide after losing 40,000 in online game in Chhatarpur district

    ऑनलाइन गेम्स के झंझट में अपने बच्चों को न पड़ने दें। वह फ़ोन पर क्या कर रहे हैं उसका पूरा ध्यान रखें।