HomePress Releaseगुस्साए विधायक आए एक्शन में, जलभराव दूर करने के दिए सख्त निर्देश

गुस्साए विधायक आए एक्शन में, जलभराव दूर करने के दिए सख्त निर्देश

Published on

फरीदाबाद। स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पूर्व भाजपा विधायक राजेश नागर आज एक्शन में नजर आए। उन्होंने अधिकारियों को साथ लेकर तिलपत और तिगांव क्षेत्रों का दौरा कर आईना दिखाया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वह सभी समस्याओं को प्राथमिकता से दूर करें अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

विधायक राजेश नागर को तिलपत क्षेत्र में जलभराव की शिकायतें मिली थीं। इसके अलावा बिजली, सडक़ आदि की भी कुछ समस्याओं को लेकर उन्होंने पीडब्ल्यूडी, पीएचई, मार्केट कमेटी, बिजली निगम के अधिकारियों के साथ क्षेत्र का दौरा किया।

गुस्साए विधायक आए एक्शन में, जलभराव दूर करने के दिए सख्त निर्देश

उन्होंने तिलपत मुख्य मार्ग पर ङ्क्षसडिकेट बैंक के पास जलभराव पर नाराजगी जताई। वहीं लोगों से भी मौके पर ही उनकी समस्याओं की जानकारी ली।

उन्होंने कहा कि तिलपत गांव बाबा सूरदास की नगरी है। यहां उनका मंदिर भी है। इसलिए यहां पर विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए। बाबाजी के आशीर्वाद से क्षेत्र में अमन चैन है लेकिन विकास के कार्यों में कोई ढील न दी जाए। इसके अलावा वह तिगांव में बुखारपुर रोड पर भी जलभराव को देखने मौके पर पहुंचे।

गुस्साए विधायक आए एक्शन में, जलभराव दूर करने के दिए सख्त निर्देश

विधायक नागर ने अधिकारियों से स्पष्ट कहा कि वह इन समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर दूर कर सके। नागर ने कहा कि जलभराव के कारण जनता का दैनिक जीवन प्रभावित हो रहा है, ऐसे में आप लोग चुप कैसे बैठ सकते हो। इन समस्याओं को जल्द दूर करें जिससे जनता को सुविधाजनक जीवन जीने में सहायता मिल सके। नागर ने कहा कि भाजपा की सरकारें जनता के लिए काम करने के लिए जानी जाती हैं। ऐसे में अधिकारी किसी प्रकार की लापरवाही न करें।

इस अवसर पर उनके साथ वरिष्ठ भाजपा नेता गिर्राज शर्मा, प्रहलाद शर्मा, दयानंद नागर, विक्रम सरपंच, हरीचंद सरपंच, धर्मप्रकाश नागर, हवलदार करतार नागर, सतबीर नागर, विरेंद्र नागर, सूबेदार जयपाल, बबली, सुंदर नागर, विजय पाल इंजीनियर, मनोज नागर, अनेक भाजपा कार्यकर्ता एवं स्थानीय निवासी मौजूद रहे।

Latest articles

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती – रेणु भाटिया (हरियाणा महिला आयोग की Chairperson)

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती। इसके लिए मैं कुछ भी...

नृत्य मेरे लिए पूजा के योग्य है: कशीना

एक शिक्षक के रूप में होने और MRIS 14( मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर...

महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर रक्तदान कर बनें पुण्य के भागी : भारत अरोड़ा

श्री महारानी वैष्णव देवी मंदिर संस्थान द्वारा महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस के...

More like this

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती – रेणु भाटिया (हरियाणा महिला आयोग की Chairperson)

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती। इसके लिए मैं कुछ भी...

नृत्य मेरे लिए पूजा के योग्य है: कशीना

एक शिक्षक के रूप में होने और MRIS 14( मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर...