पढ़ना लिखना और पढ़ लिख कर बड़ा इंसान बना मला कौन नहीं चाहता आजकल तो युवाओं के साथ-साथ बुजुर्गों में भी शिक्षा को बढ़ावा देने का मानो जैसे चला नहीं चल पड़ा है। इसलिए बुजुर्ग भी उम्र की चिंता किए बिना 10वीं 12वीं की बोर्ड परीक्षा देने के लिए उत्सुक दिखाई देते हैं,
क्योंकि उन्हें जिंदगी के अंतिम पड़ाव में पहुंचते ही एहसास हो जाता है कि आखिर शिक्षा उनके जीवन का एक अभिन्न अंग है। और जिसे वह युवा अवस्था में समय रहते ना दे पाए तो वह जीवन के अंतिम पड़ाव में भी इसे देना मंजूर कर रहें हैं।
इसी का ताजा उदाहरण हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला हैं, जो फिलहाल 86 साल की उम्र में दसवीं की परीक्षा देने में आतुर दिखाई दे रहे हैं। तभी तो दसवीं कक्षा की अंग्रेजी परीक्षा देने के लिए वह आज सिरसा के अंतर्गत आने वाले आर्य गर्ल्स स्कूल पहुंचेंगे। वहीं परीक्षा के लिए शाम के सत्र का समय दिया गया हैं।
वहीं परीक्षा देने के लिए उन्होंने 2 घंटे की इस पूरक परीक्षा के लिए उम्रदराज ओपी चौटाला ने राइटर की मांग भी की थी, जिसे बोर्ड ने मंजूरी दे दी है। हालांकि ओमप्रकाश चौटाला 10वीं कक्षा पास कर चुके हैं, लेकिन उनका 12वीं का रिजल्ट होल्ड पर है। रिजल्ट जारी करवाने के लिए नियमानुसार ओपी चौटाला को 10वीं में इंग्लिश पेपर में पास होना जरूरी है, उसी के लिए आज यह परीक्षा दी जा रही है।
ओम प्रकाश चौटाला ने जेबीटी भर्ती घोटाले में 2013 से 2 जुलाई 2021 तक सजा भुगतने के दौरान ही तिहाड़ जेल में पढ़ाई करके 10वीं पास की थी। इस साल उन्होंने हरियाणा ओपन बोर्ड से 12वीं की परीक्षा भी दी थी, लेकिन नियमों की दिक्कत के कारण रिजल्ट रोक लिया गया है। चौटाला ने 82 साल की उम्र में 2017 में एनआईओएस (नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ ओपन स्कूल) से उर्दू, साइंस, सोशल स्टडीज और इंडियन कल्चर एंड हेरिटेज विषय में 53.40% अंक हासिल कर 10वीं पास की थी।
5 अगस्त को बोर्ड द्वारा जारी ओपन 12वीं के परीक्षा परिणाम में ओपी चौटाला का रिजल्ट होल्ड कर दिया गया। क्योंकि चौटाला ने 10वीं में एनआईओएस से पास परीक्षा में अंग्रेजी या हिंदी का पेपर नहीं दिया था, बल्कि उर्दू विषय लिया था। अब इंग्लिश पेपर में पास होने के बाद ही 12वीं का रिजल्ट जारी हो पाएगा।