HomePress Releaseइनेलो ने पार्टी संगठन का विस्तार करते हुए हलका/जोन अध्यक्षों एवं प्रकोष्ठों...

इनेलो ने पार्टी संगठन का विस्तार करते हुए हलका/जोन अध्यक्षों एवं प्रकोष्ठों के जिला संयोजकों की नई नियुक्तियां की

Published on

चंडीगढ़, 19 अगस्त: इनेलो के प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी एवं यमुनानगर जिला के प्रभारियों पूर्व विधायक दिलबाग सिंह और नरेश सारन ने जिला प्रधान चरण सिंह एवं जिला के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से सलाह मश्विरा उपरांत इनेलो प्रदेशाध्यक्ष ने राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ओम प्रकाश चौटाला और प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला से स्वीकृति लेने के बाद वीरवार को जिला यमुनानगर की कार्यकारिणी, हलका/जोन अध्यक्षों, एवं प्रकोष्ठों के जिला संयोजकों की नई नियुक्तियां की हैं।

जिला यमुनानगर के हलका अध्यक्षों की नियुक्ति करते हुए सर्वप्रिय जठलाना को रादौर (ग्रामीण), प्रवीन कैल को सढौरा (ग्रामीण), माणिक सिंगला को यमुनानगर (ग्रामीण), चन्द्रपाल को जगाधरी (ग्रामीण), प्रिंस सैनी को रादौर नगर (शहरी), अशोक शर्मा माटू को जगाधरी नगर (शहरी) और सुरेश शर्मा को यमुनानगर (शहरी) का हलका अध्यक्ष बनाया गया है।

इनेलो ने पार्टी संगठन का विस्तार करते हुए हलका/जोन अध्यक्षों एवं प्रकोष्ठों के जिला संयोजकों की नई नियुक्तियां की

हलका रादौर के जोन अध्यक्षों में रोहित शर्मा को रादौर, राजेश कश्यप को जठलाना, सतपाल सैनी को उंचा चांदना, आदेश उर्फ सोनू राणा को नाहरपुर, मोहन सैनी को फर्कपुर और तेजबीर सिंह को कांस्यपुर का जोन अध्यक्ष, हलका यमुनानगर के जोन अध्यक्षों में पूर्व पार्षद जसबीर बिट्टू को आईटीआई, पार्षद विनोद मारवा को मॉडल टाउन, अरविन्द्र कंबोज को फतेहपुर बुडिया, राजिन्द्र कंबोज को बुडिया साबापुर, बिट्टू त्यागी को हमीदा और तिलकराज शर्मा को रामपुरा को जोन अध्यक्ष बनाया गया।

इनेलो ने पार्टी संगठन का विस्तार करते हुए हलका/जोन अध्यक्षों एवं प्रकोष्ठों के जिला संयोजकों की नई नियुक्तियां की

हलका सढौरा के जोन अध्यक्षों में ओम प्रकाश सैनी को मुस्तफाबाद, सुषमा चौधरी को सढौरा, सोहन लाल को बिलासपुर, मनदीप भुल्लर को रंजीतपुर, ललित अमली को मुसिम्बल और रमेश कुमार को सरावां का जोन अध्यक्ष, हलका जगाधरी के जोन अध्यक्षों में जसविन्द्र सिंह को लेदी, सतपाल मामली को अरनौली, अमरजीत सिंह काका को जगाधरी शहर-ए, अमर प्रकाश मित्तल को जगाधरी शहर-बी, अजिन्द्र सिंह को कडकोली और ओम प्रकाश लाकड़ को देवधर का जोन अध्यक्ष बनाया गया है।

इनेलो ने पार्टी संगठन का विस्तार करते हुए हलका/जोन अध्यक्षों एवं प्रकोष्ठों के जिला संयोजकों की नई नियुक्तियां की

प्रकोष्ठों के जिला संयोजकों में रीटा महता को महिला प्रकोष्ठ, हरदेव सिंह बुट्टर को भूतपूर्व सैनिक प्रकोष्ठ, सुरेश कन्हड़ी को अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ, धनवंतरी सैन को पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ, राजिन्द्र बजाज को व्यापार प्रकोष्ठ, नूर महोम्मद को अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, मोहन लाल को कर्मचारी प्रकोष्ठ, माम चन्द लाठर को किसान प्रकोष्ठ, संदीप चौधरी को श्रमिक प्रकोष्ठ, रोशन लाल को बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ, गुरमीत सिंह को कानूनी प्रकोष्ठ, जीत राम डेहा को टपरीवास प्रकोष्ठ, डा. श्याम कौशिक को चिकित्सक प्रकोष्ठ, नरेन्द्र चुघ को खेल प्रकोष्ठ, गुरजिन्द्र सिंह को युवा प्रकोष्ठ एवं कुलविन्द्र को आई.एस.ओ का जिला संयोजक नियुक्त किया गया है।

इनेलो ने पार्टी संगठन का विस्तार करते हुए हलका/जोन अध्यक्षों एवं प्रकोष्ठों के जिला संयोजकों की नई नियुक्तियां की

जिला कार्यकारिणी में संदीप गुज्जर को जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष, ब्रह्मपाल शर्मा, जावेद, गुरमुख सिंह, नैब सिंह, हुसन लाल, पूर्व सरपंच प्रवीण भगवानगढ़, सुरेश चंद, भूपिंदर धीमान और विनोद कुमार को जिला उपाध्यक्ष, नेपाल सिंह राणा को जिला प्रधान महासचिव, सतीश कंबोज, अजय, संदीप सैनी, बलिन्द्र सिंह, मास्टर के सी और गुरनाम सिंह को जिला महाचिव, पवन, शुभम सलूजा, राज मोहन पुंडीर, श्याम सुंदर, रवि सैनी, पूर्व सरपंच दया राम और नरिंदर कुमार विग को जिला सचिव, मधु सुदन शर्मा को मीडिया प्रभारी, रतन को मीडिया सह-प्रभारी और सुरेश शर्मा को जिला कार्यालय सचिव नियुक्त किया है।

Latest articles

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती – रेणु भाटिया (हरियाणा महिला आयोग की Chairperson)

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती। इसके लिए मैं कुछ भी...

नृत्य मेरे लिए पूजा के योग्य है: कशीना

एक शिक्षक के रूप में होने और MRIS 14( मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर...

महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर रक्तदान कर बनें पुण्य के भागी : भारत अरोड़ा

श्री महारानी वैष्णव देवी मंदिर संस्थान द्वारा महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस के...

More like this

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती – रेणु भाटिया (हरियाणा महिला आयोग की Chairperson)

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती। इसके लिए मैं कुछ भी...

नृत्य मेरे लिए पूजा के योग्य है: कशीना

एक शिक्षक के रूप में होने और MRIS 14( मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर...