खेलते खेलते 4 बच्चे कार में फंसे , जाने कैसी हुई दिल दहला देने वाली घटना

0
308

उत्तरप्रदेश में चार मासूमों को खेलने के दौरान एक कार के अंदर जाना बहुत भारी पड़ गया | बच्चे कहां इस अनहोनी को जानते थे | घटना उत्‍तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले की है, यहां कार के अंदर जाने से चार मासूम बच्‍चे बेहोश हो गए | मासूमों को जब कार से बाहर निकालकर अस्‍पताल ले जाया गया तो इनमें दो दम तोड़ चुके थे और दो जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे थे | बच्चों को कार के अंदर परिजनों ने तड़पते देखा तो उनके होश से लेकर नींदें सब गायब हो गए।

खेलते खेलते 4 बच्चे कार में फंसे , जाने कैसी हुई दिल दहला देने वाली घटना

कार का दरवाजा खोलकर मासूमों को बाहर निकाला। इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। गंभीर बच्चों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने पर पुलिस भी अस्‍पताल पहुंच गई।

इस घटना के बारे में मुरादाबाद के एसपी अमित कुमार ने बताया मुंढा पांडे इलाके में चार मासूम जिनकी आयु 4 से 7 वर्ष की है, वे एक कार में बेहोश मिले थे | मासूम खेलते हुए कार के अंदर चले गए थे और अंदर लॉक हो गए थे | सभी को अस्‍पताल ले जाया गया था | जिनमे से दो की मौत गई और अन्‍य दो का इलाज अस्‍पताल में चल रहा है |

खेलते खेलते 4 बच्चे कार में फंसे , जाने कैसी हुई दिल दहला देने वाली घटना

हर किसी के दिल में मासूम बच्‍चों की मौत से इलाके के लोगों में दुख का है | इस तरह के कई मामले सामने आते रहे हैं, जिसमें कार के अंदर दम घुटने से बच्‍चों की मौत हो चुकी है | माँ बाप का फर्ज़ है की कार को खड़ा करने के बाद पूरी तरह से लॉक कर दें ताकि बच्‍चे अंदर नहीं जा सकें | अभिभावकों को बच्‍चों पर नजर रखनी चाहिए और कार के अंदर जाने से पहले ही उन्‍हें रोक लें |

  • ओम सेठी