तलाक के बिना ही पत्नी से अलग रहते हैं नाना पाटेकर, जानिए कौन है पत्नी और अभी क्या कर रही हैं

0
519

सबकी अपनी अलग ही ज़िंदगी होती है। साथ ही सबका जीने का तरीका भी अपना खुद का होता है। बतादें, बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं में गिने जाने वाले नाना पाटेकर बीते 40 सालों से फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव है।

हिंदी सिनेमा जगत के अलावा उन्होंने मराठी फिल्मों में भी काफी काम किया है। नाना पाटेकर ने अपने अभिनय से जहां एक ओर लोगों के दिलों में हमेशा हलचल और हंसी दी है, तो वहीं नाना पाटेकर की निजी जिंदगी हमेशा परेशानियो की उथल-पुथल में भरी रही है।

तलाक के बिना ही पत्नी से अलग रहते हैं नाना पाटेकर, जानिए कौन है पत्नी और अभी क्या कर रही हैं

नाना पाटेकर बीते काफी लंबे समय से अपनी पत्नी से अलग रह रहे हैं। नाना पाटेकर की पत्नी का नाम नीलाकांति पाटेकर है। नीलाकांति पाटेकर मूल रूप से पुणे की रहने वाली है। नाना पाटेकर ने नीलाकांति से शादी साल 1978 में की थी। वह एक बेहद सक्षम और शिक्षित महिला है।

अपने शुरुआती दौर में उन्होंने बतौर बैंकर करियर की शुरुआत की थी। नाना पाटेकर की पत्नी ने अपनी नौकरी के साथ ही मराठी थिएटर में भी काम किया था। उनकी पत्नी को थिएटर का काफी शौक था। नाना पाटेकर के साथ उनकी पहली मुलाकात भी थिएटर के दौरान ही हुई थी।

तलाक के बिना ही पत्नी से अलग रहते हैं नाना पाटेकर, जानिए कौन है पत्नी और अभी क्या कर रही हैं

उसके बाद दोनों की मुलाकात लगातार बढ़ने लगी और दोनों ने आपसी रजामंदी से शादी का फैसला किया। नाना पाटेकर और उनकी पत्नी का अब तक तलाक नहीं हुआ है। इसके बावजूद भी दोनों काफी लंबे समय से एक दूसरे से अलग रहते हैं। इसका कारण है नाना पाटेकर और मनीषा कोइराला के लव अफोयर्स का खुलासा।

नाना पाटेकर के शादी-शुदा होने के बावजूद भी मनीषा कोइराला का दिल उनपर आ गया था। एक इंटरव्यू में नाना ने कहा था, हम रोज मिलते हैं और एक-दूसरे का ख्याल रखते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नाना का अफेयर जब मनीषा कोइराला से चल रहा था, तो यह बात उनकी पत्नी को पता चली।

तलाक के बिना ही पत्नी से अलग रहते हैं नाना पाटेकर, जानिए कौन है पत्नी और अभी क्या कर रही हैं

नाना पाटेकर और नीताकांति का एक बेटा भी है, जिसका नाम मल्हार पाटेकर है। मल्हार पाटेकर से पहले भी नाना पाटेकर का एक बेटा था, जिसकी मौत ढाई साल की उम्र में ही हो गई थी। जहां एक और नाना पाटेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक्टिव हैं तो वहीं उनकी पत्नी नीलाकांति इन दिनों मराठी सिनेमा में एक्टिव है। वह कई चर्चित फिल्म और शॉर्ट फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। क्या आप जानते थे नाना पाटेकर के जीवन के बारे में, अगर हां तो कमेंट ज़रूर कीजिए।