इंजीनियर निकला धनकुबेर : लाखों का कैश समेत मिली इतनी प्रॉपर्टीयां, जानकार होश उड़ जाएंगे

    0
    276
     इंजीनियर निकला धनकुबेर : लाखों का कैश समेत मिली इतनी प्रॉपर्टीयां, जानकार होश उड़ जाएंगे

    67 लाख रुपए कैश बहुत बड़ी रकम होती है। बिहार के मुजफ्फरपुर का एक इंजीनियर धनकुबेर निकला। पहले उसकी कार से 18 लाख रुपये कैश मिले। इसके बाद जब उसके घर की तलाशी ली गई तो पुलिस हैरत में पड़ गई। दरअसल, उसके घर से 49 लाख रुपये कैश मिले। ये आरोपी एग्जिक्यूटिव इंजीनियर अनिल कुमार मुजफ्फरपुर में ग्रामीण कार्य विभाग दरभंगा में कार्यरत है। इसके पास से कुल 67 लाख रुपये तो सिर्फ कैश मिल चुके हैं।

    बाकी करोड़ों की संपत्ति, जमीन-जायदाद और सोने-चांदी की अभी जांच की जा रही है। ग्रामीण कार्य विभाग में कार्यरत अधीक्षण अभियंता। ये इंजीनियर लाखों रुपये कैश गाड़ी में रखकर चलता था और घर में किचन में चावल और आटे के डिब्बों में कैश छुपाकर रखा हुआ था।

    मुजफ्फरपुर में धन कुबेर इंजीनियर के पास से 67 लाख कैश बरामद, पुलिस कर रही जांच

    दरभंगा के बहरेटा स्थित किराये के मकान से 49 लाख रुपये मिले हैं। इस मामले में SSP जयंत कांत के निर्देश पर ASP वेस्ट सैयद इमरान मसूद ने पुलिस टीम के साथ शनिवार देर रात इंजीनियर के दरभंगा स्थित निजी क्वार्टर पर छापेमारी की। सरकारी अधिकारी के आवास से पुलिस बल को 48 लाख रुपये कैश और प्रोपर्टी के कागजात मिले हैं।

    प्रतीकात्मक तस्वीर

    अनिल कुमार को जब 18 लाख कैश के साथ पुलिस ने पकड़ा था तो उसी समय उसने अपने घर पर कॉल करा दिया था कि सारा सामान हटा दिया जाये। हैरानी वाली बात सिर्फ यही नहीं है। दरअसल, पकड़े जाने के बाद पुलिस ने पूछताछ की तो इंजीनियर अनिल कुमार ने हैरान कर देने वाला बयान दिया। इंजीनियर ने कहा कि जो काला धन मैंने कमाया है वो तो सिस्टम का दस्तूर है।

    इंजीनियर के पास से बरामद कैश

    इस सबंध जानकारी यह मिली है कि इंजीनियर का पटना के जगदेव पथ और वेटनरी कॉलेज के समीप दो फ्लैट है। अगर सिस्टम से दूर रहकर वो काम करेंगे तो भी पब्लिक और सिस्टम मुझे जीने नहीं देगा। उसने ये भी कहा कि ये सिस्टम तो मेरा बनाया हुआ है नहीं। ऊपर से लेकर नीचे तक सब के सब शामिल हैं। कोई कुछ नहीं कर सकता है।