इस नदी में पानी के साथ बहता है सोना बैग में भरकर ले जाते हैं लोग, आप भी इस तरीके से ले जा सकते हैं

    0
    250
     इस नदी में पानी के साथ बहता है सोना बैग में भरकर ले जाते हैं लोग, आप भी इस तरीके से ले जा सकते हैं

    इंसान के जीवन में नदियों का बहुत महत्व है। ऐसी कई नदियां, जिसमें से सोना निकलता है। कई ऐसी नदियां हैं, जो अपनी बनावट और आकार को लेकर आकर्षण का केंद्र बनी रहती हैं। गंगा, ब्रह्मपुत्र, नील, अमेजॉन आदि कई प्रमुख नदियां हैं, जिन्हें देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं। साधारणतया नदियों में पानी ही बहता है।

    नदियों में आज पानी कम लेकिन गंद ज़्यादा दिखाई देता है। हम सभी ने नदियों को काफी गंदा कर दिया है। आज अपनी नदियों को इतना प्रदूषित कर दिया है कि उसमें पानी के साथ-साथ प्लास्टिक, कचरा, केमिकल ना जाने कितनी गंदगी बह रही है। वहीं दूसरी तरफ क्या कभी आपने किसी ऐसी नदी के बारे में सुना है, जिसमें सोना बहता हो? जी हां थाईलैंड में एक ऐसी ही नदी है, जहां पानी के साथ-साथ सोना भी बहता है।

    इस नदी में पानी के साथ बहता है सोना बैग में भरकर ले जाते हैं लोग, आप भी इस तरीके से ले जा सकते हैं

    कई लोग यहाँ घूमने आते हैं और मालामाल हो कर जाते हैं। काफी भीड़ भी होती है यहां। नदी के तट पर आस-पास के रहने वाले लोगों की भीड़ जमा रहती है। अक्सर सोने की तलाश में यहां पर दूर-दूर से लोग आते हैं। इसी खास बात को लेकर ये नदी आजकल चर्चा में है। इस नदी को स्वर्ण नदी भी कहा जाता है। ये थाईलैंड के गोल्ड माउंटेन इलाके में बहती है।

    इस नदी में पानी के साथ बहता है सोना बैग में भरकर ले जाते हैं लोग, आप भी इस तरीके से ले जा सकते हैं

    सोने की इस नदी में से सालों से सोना निकाला जा रहा है। जगह थाईलैंड के दक्षिणी भाग में मौजूद है, जिसकी सीमा मलेशिया से लगती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस इलाके में लंबे समय से सोने का खनन होता रहा है। यही एक बड़ा कारण है, जिसके चलते नदी में पानी के साथ सोने के कई छोटे-छोटे टुकड़े भी मौजूद हैं।

    इस नदी में पानी के साथ बहता है सोना बैग में भरकर ले जाते हैं लोग, आप भी इस तरीके से ले जा सकते हैं

    यहां के लोग नदी से सोना निकालकर अपनी गुजर-बसर करते हैं। नदी के कीचड़ में सोने के अयस्क घुले होते हैं। आस-पास के गांव वाले यहां आते हैं और नदी की मिट्टी में से सोने को छानने का काम करते हैं और जो भी सोना उन्हें मिलता है उसे अपने साथ लाए बैग में डालकर घर ले जाते हैं। ऐसे में ये नदी कई लोगों के लिए आमदनी का मुख्य जरिया बन चुकी है।