किसान, मजदूर बचाओ-खेत बचाओ यात्रा भारी बारिश के चलते अब 18 सितम्बर को निकाली जाएगी

0
171
 किसान, मजदूर बचाओ-खेत बचाओ यात्रा भारी बारिश के चलते अब 18 सितम्बर को निकाली जाएगी


किसान, मजदूर बचाओ-खेत बचाओ यात्रा भारी बारिश के चलते अब 18 सितम्बर कोनिकाली जाएगी। पहले यह यात्रा 12 सितम्बर को,फरीदाबाद से निकलनी थी। उक्त के जिला जानकारी देते हुए आम आदमी पार्टीअध्यक्ष धर्मबीर भड़ाना ने बताया कि आम आदमी पार्टी द्वारा प्रदेशभर की सभी विधानसभा सीटों परप्रदेश के सह प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद डॉ. सुशील गुप्ता के नेतृत्व

किसान, मजदूर बचाओ-खेत बचाओ यात्रा भारी बारिश के चलते अब 18 सितम्बर को निकाली जाएगी

किसानों एवं मजदूरों के समर्थन में किसान, मजदूर एवं खेत बचाओ यात्रा निकाली जा रही है। जोकि 12 सितम्बर फरीदाबाद,गुडग़ांव व महेन्द्रगढ़ में निकाली जानी थी और 13 को रेवाड़ी, नूंह एवं पलवल में यात्रा का समापन

किसान, मजदूर बचाओ-खेत बचाओ यात्रा भारी बारिश के चलते अब 18 सितम्बर को निकाली जाएगी

में किसानों एवं मजदूरों के समर्थन में किसान, मजदूर एवं खेत बचाओ यात्रा निकाली जा रही है।
निकाली जा रही है।जोकि 12 सितम्बर फरीदाबाद,गुडग़ांव व महेन्द्रगढ़ में निकाली जानी थी और 13 को रेवाड़ी,नूंह एवं पलवल में यात्रा का समापन भारी बारिश के चलते शीर्ष नेतृत्व कार्यक्रम में बदलाव करने का निर्णय लिया है।

किसान, मजदूर बचाओ-खेत बचाओ यात्रा भारी बारिश के चलते अब 18 सितम्बर को निकाली जाएगी

अब यह यात्रा 18 सितम्बर कोफरीदाबाद, गुडग़ांव व महेन्द्रगढ़ से निकाली जाएगी तथा 19 सितम्बर को रेवाड़ी, नूंह से निकालते हुए पलवल में इसका समापन किया जाएगा।