इंसानियत की सारी हदें पार करती दिखाई दे या महिला सास को बेरहमी से पीटा,वायरल हुई है वीडियो

0
399
 इंसानियत की सारी हदें पार करती दिखाई दे या महिला सास को बेरहमी से पीटा,वायरल हुई है वीडियो

हरियाणा के गुरुग्राम जिले से इंसानियत तो मानो खत्म हो गई है इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली मामला सामने आया यहां की राजेंद्र पार्क कॉलोनी में एक बहू ने अपनी सास को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया हैं साथ ही इसकी वीडियो भी सामने आई।

इस वीडियो में साफ दिखाया जा रहा है कि किस तरह बहू अपनी सास के साथ मारपीट कर रही हैं, आरोपी महिला के पति ने इस पूरी घटना को अपने मोबाइल में कैद किया और साथियों को बता देगी झगड़ा इतना बढ़ गया था कि पड़ोसियों को आना पड़ा। महिला ने पड़ोसियों के साथ भी मारपीट की।

इंसानियत की सारी हदें पार करती दिखाई दे या महिला सास को बेरहमी से पीटा,वायरल हुई है वीडियो

बताया कि उसके घर पर काम करने वाली नौकरानी रखने के लिए सास ने बहू को कहा था इसी बात पर दोनों के बीच बहस हो गई और बहू ने ने सास को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। आपको बता देंगे आरोप यह था, की बहू सास पर काम करने के लिए दबाव डाल रही थी और उसके बुढ़ापे की वजह से वह काम नहीं कर सकते थे, इसी के चलते बहू मारपीट करने लगी।

इंसानियत की सारी हदें पार करती दिखाई दे या महिला सास को बेरहमी से पीटा,वायरल हुई है वीडियो

साथ ही महिला के पति ने बताया कि पिछले दो-तीन साल से ही उसकी पत्नी उनके उसकी मां के साथ ऐसा व्यवहार कर रही थी लेकिन तब उसके पास कोई भी सबूत नहीं था लेकिन अब इस बार उसके पास उसके मोबाइल में उसकी पत्नी के खिलाफ एक सबूत है। आपको बता दें कि केवल एक कारण की वजह से बहू ने सास को पीट दिया केवल यही वजह थी कि उसकी सास मैं ने बहू को बोला था कि काम के लिए नौकरानी रख लो ऐसी बात के चलते बहू ने मारपीट करनी शुरू कर दी और अपनी सास की जमकर पिटाई कर दी।

इंसानियत की सारी हदें पार करती दिखाई दे या महिला सास को बेरहमी से पीटा,वायरल हुई है वीडियो

पड़ोसियों ने भी बताया कि इस मामले की शिकायत पुलिस को दे दी गई है पहले उन्होंने कार्रवाई नहीं की पर जब मामला सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस ने मामले को दर्ज किया महिला का मेडिकल करवाकर उसकी जांच शुरू कर दी है साथ ही इसके ऊपर कार्यवाही की जा रही है।