सियासी हलचल : भाजपा और इनेलो को छोड़ कांगेस में शामिल हुए तीन बड़े नेता,दोनों पार्टी को लगा झटका

0
230
 सियासी हलचल : भाजपा और इनेलो को छोड़ कांगेस में शामिल हुए तीन बड़े नेता,दोनों पार्टी को लगा झटका

फरीदाबाद : राजनीतिक ऐसा खेल है जिसमें आए दिन बदलाव होते रहते हैं कभी पासा किसी की तरफ तो कभी पासा किसी की तरफ हो जाता है यानी कि जिसका जब दाव पड़ता है अपनी पार्टी को मजबूत करने में लग जाता है ऐसा ही कुछ हरियाणा में आजकल कांग्रेस पार्टी कर रही है कांग्रेस पार्टी ने भाजपा और इनोलो को एक बड़ा झटका दिया है

दरअसल हुआ यूं कि भाजपा के दो और इनेलो के एक नेता ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया है हरियाणा में कांग्रेस प्रभारी विवेक बंसल और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी  शैलजा  की अगुवाई में यह नेता कांग्रेस में शामिल हो गए हैं

सियासी हलचल : भाजपा और इनेलो को छोड़ कांगेस में शामिल हुए तीन बड़े नेता,दोनों पार्टी को लगा झटका

बता दें कि कांग्रेस में शामिल होने वाले दो नेता बीजेपी से टिकट के दावेदार रहे अशोक गोयल मांगीलावाला और ऐलनाबाद के बीजेपी के उम्मीदवार रहे पवन बेनीवाल पूर्व सांसद तारा चंद के बेटे हैं और इनेलो के एक कद्दावर नेता कवंरजीत सिंह है

सियासी हलचल : भाजपा और इनेलो को छोड़ कांगेस में शामिल हुए तीन बड़े नेता,दोनों पार्टी को लगा झटका

पवन बेनीवाल ने इनेलो नेता अभय चौटाला के सामने चुनाव लड़ा था जिसमें उनकी हार हुई हुई थी हालाँकि अभय चौटाला ने इस सीट से इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद विधानसभा चुनाव होना है कांग्रेस के प्रत्याशी भरत सिंह बेनीवाल चुनाव उतारती आई है लेकिन इतने सारे बदलाव के कारण इस बार चुनाव मैदान में किसको उतारेगी यह फैसला होना तय है

सियासी हलचल : भाजपा और इनेलो को छोड़ कांगेस में शामिल हुए तीन बड़े नेता,दोनों पार्टी को लगा झटका

हालांकि पवन बेनीवाल इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला के सबसे करीबी में से एक रहे हैं इनेलो पार्टी को वर्ष 2014 में अलविदा कह दिया था इसके बाद भाजपा में शामिल हो गए भाजपा ने वर्ष 2014 के विधानसभा चुनाव में ऐलनाबाद से प्रत्याशी बनाकर मैदान में उतारा था इस चुनाव को वो हार गए हालांकि पार्टी ने पूरा समर्थन और सम्मान किया हारने के बाद भी हरियाणा बीज विकास निगम का चेयरमैन भी बनाया गया

सियासी हलचल : भाजपा और इनेलो को छोड़ कांगेस में शामिल हुए तीन बड़े नेता,दोनों पार्टी को लगा झटका

इस पर विवेक बंसल ने कहा, ‘यह हरियाणा कांग्रेस के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है. मैं इन सभी नेताओं का स्वागत करता हूं और उन्हें आश्वासन देता हूं कि उन्हें पार्टी में उचित सम्मान और स्थान दिया जाएगा.’