संभल कर चलिए जनाब ! यह है खट्टर की गड्ढा मुक्त सड़क, जो खुलेआम दे रही है हादसों को न्यौता : राजेश खटाना

0
232
 संभल कर चलिए जनाब ! यह है खट्टर की गड्ढा मुक्त सड़क, जो खुलेआम दे रही है हादसों को न्यौता : राजेश खटाना

फरीदाबाद : एडवोकेट राजेश खटाना राष्ट्रीय को-ऑर्डिनेटर युवा कांग्रेस लीगल सेल ने आज हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के जन्मदिवस सेवा दिवस के रूप में मनाया। श्री खटाना ने शहर का जिम्मेदार नागरिक होने का फर्ज अदा करते हुए सेक्टर 11 व 12 के डिवाइडिंग वाली सड़क जो बरसात के दिनों में गड्डो के रूप में तब्दील हो गई है उन पर मलवा डाल कर सेवा भाव से मनाया।

संभल कर चलिए जनाब ! यह है खट्टर की गड्ढा मुक्त सड़क, जो खुलेआम दे रही है हादसों को न्यौता : राजेश खटाना


इस अवसर पर राजेश खटाना ने कहाकि आज भाजपा के शासन में पूरे फरीदाबाद शहर की सड़के बड़े-बड़े गड्डो के रूप में तब्दील हो गई है। टूटी सड़को के कारण जिससे आये दिन कोई न कोई दुर्घटना होती रहती है जिससे कई लोग घायल हो गए और कई घरो के चिराग तक भुज गए हैं। लेकिन सड़को जैसे थी वैसे ही हैं। लेकिन बड़े दुख की बात है कि ना तो भाजपा सरकार को नाही प्रशासन को आम जनता की फिक्र है।

संभल कर चलिए जनाब ! यह है खट्टर की गड्ढा मुक्त सड़क, जो खुलेआम दे रही है हादसों को न्यौता : राजेश खटाना

आज भाजपा सरकार में हर वर्ग पूरी तरह से दुखी हैं। नेता हो या अधिकारियों न्यूज़ के माध्यम से सबको पता चल ही जाता है कि कहा की सड़क की हालत ज्यादा खस्ता है परन्तु उन की उनके कानोँ में जूँ तक नहीं रेंगती। इससे ऐसा प्रतीत होता है कि नेता, प्रशासन ऐसे मस्त है जिन्हे आम जनता की जान की कोई परवाह नहीं है।