पूर्वाचल सेवा समिति ने आज सेक्टर 3 मे विश्वकर्मा जयंती का आयोजन किया

0
258
 पूर्वाचल सेवा समिति ने आज सेक्टर 3 मे विश्वकर्मा जयंती का आयोजन किया

बल्लभगढ़ 17 सितम्बर, पूर्वाचल सेवा समिति ने आज सेक्टर 3 मे विश्वकर्मा जयंती का आयोजन किया। इस अवसर पर भगवान विश्वकर्मा की पूजा के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। जिसमें पूर्व विधायक शारदा राठौर ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की । समिति के सदस्यों ने उनका पगड़ी वे शाल पहनाकर स्वागत किया।

पूर्वाचल सेवा समिति ने आज सेक्टर 3 मे विश्वकर्मा जयंती का आयोजन किया

इस अवसर पर शारदा राठौर में अपने संबोधन में सबको विश्वकर्मा दिवस की शुभकामनाएं दी । उन्होंने कहा कि ब्रह्मा के पुत्र विश्वकर्मा जी शिल्प कला वह अन्य हस्त कलाओं के प्रवर्तक थे। उन्होंने भगवान कृष्ण के लिए द्वारिका में महल वह पांडवों के लिए इंद्रप्रस्थ में महल बनाए। भगवान विश्वकर्मा जी सभी देवताओं के लिए अस्त्र शस्त्रों का निर्माण करते थे। सभी कामगारों पर भगवान विश्वकर्मा जी की कृपा बनी रहे । पूर्वांचल से आए लोगों का प्रदेश की अर्थव्यवस्था मैं बहुत बड़ा योगदान है।

पूर्वाचल सेवा समिति ने आज सेक्टर 3 मे विश्वकर्मा जयंती का आयोजन किया

औद्योगिक क्षेत्र में पूर्वांचल के लोगों की सराहनीय भूमिका रहती है। पूर्वांचल वासी जिला फरीदाबाद का अभिन्न अंग है तथा वह हमारे परिवार का हिस्सा है। पूर्वांचल वासियों की मेहनत से हमें सदैव प्रेरणा मिलती हैं। उन्होंने कहा कि हमें हर तरह के भेदभाव भूलकर मानवता के रास्ते पर चलना चाहिए और मानव मात्र की सेवा और प्रेम को ही अपना परम धर्म मानना चाहिए। आयोजन में श्री पंकज सिंह, सुदीश यादव, भिकारी यादव, लालू कुशवाह ,पारस, देवेंद्र,हरी बाबू यादव , अनूप यादव, सुनील दास, त्रिभुवन रावत, सुनील प्रसाद, व संजय प्रवास आदी उपस्थित थे।