स्थित फौगाट पब्लिक सीनियर सेकंडरी स्कूल के प्रांगण में आयोजित 7वीं इंटरस्कूल जिलास्तरीय हिन्दी भाषण प्रतियोगिता

0
843
 स्थित फौगाट पब्लिक सीनियर सेकंडरी स्कूल के प्रांगण में आयोजित 7वीं इंटरस्कूल जिलास्तरीय हिन्दी भाषण प्रतियोगिता

सेक्टर 56 फरीदाबाद स्थित फौगाट पब्लिक सीनियर सेकंडरी स्कूल के प्रांगण में आयोजित 7वीं इंटरस्कूल जिलास्तरीय हिन्दी भाषण प्रतियोगिता में चौदह प्रतिभागी स्कूलों के 28 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।

स्थित फौगाट पब्लिक सीनियर सेकंडरी स्कूल के प्रांगण में आयोजित 7वीं इंटरस्कूल जिलास्तरीय हिन्दी भाषण प्रतियोगिता

प्रथम स्थान ठारू राम आर्य कन्या व. मा. विद्यालय को मिला। शिवा पब्लिक सी से स्कूल सीकरी द्वितीय स्थान पर और कुंदन ग्रीन वैली स्कूल बल्लभगढ़ तृतीय स्थान पर रहे। फौगाट स्कूल की छात्रा पायल को सर्वश्रेष्ठ वक्ता चुना गया। निर्णायक मंडल में टी डी दिनकर, सुशील शास्त्री व स्नेहलता था टाइमकीपर की भूमिका में कुमार अमरेन्द्र उपस्थित थे।

स्थित फौगाट पब्लिक सीनियर सेकंडरी स्कूल के प्रांगण में आयोजित 7वीं इंटरस्कूल जिलास्तरीय हिन्दी भाषण प्रतियोगिता

प्रतियोगिता का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलित कर आईआरएस श्री डालचंद (उपायुक्त जीएसटी) ने किया। उन्होंने अपने संबोधन में सफलता पाने के सूत्र और कड़ी मेहनत के परिणाम पर चर्चा की और फौगाट स्कूल प्रबंधन के इस प्रकार के सकारात्मक साहित्यवर्धन कार्यक्रम के लिए बधाई दी। अपने पूर्वजों की याद में ऐसे कार्यक्रम करना उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। इस अवसर पर स्कूल प्रधानाचार्या निकेता सिंह, संस्थापक चौधरी रणधीर सिंह, निदेशक डॉ सतीश फौगाट भी उपस्थित थे। डॉ सतीश फौगाट ने बताया कि हमारे इस कार्यक्रम के जरिए हम बच्चों का मंच भय व उपस्थिति भय निकालने का प्रयास कर रहे हैं। जिसमें हम काफी हद तक सफल भी हैं। इस कार्यक्रम से बच्चों को आत्मविश्वास में बढ़ोतरी और आत्म अभिव्यक्ति बढ़ाने में भी सफलता प्राप्त हो रही है।

स्थित फौगाट पब्लिक सीनियर सेकंडरी स्कूल के प्रांगण में आयोजित 7वीं इंटरस्कूल जिलास्तरीय हिन्दी भाषण प्रतियोगिता

इस मौके पर बल्लभगढ़ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रधान चन्द्रशेखर शर्मा, महासचिव सतीश शर्मा, अवतार सिंह, मनोज मंडल, कुमार देवेंद्र, सुबोध चन्द्रवंशी, सत्यप्रकाश शर्मा, स्कूल स्टाफ पूर्णिमा जांगिड़, दीपचंद डागर, सविता कोठारी, हेमा मेहरा, रीटा गुप्ता, सुनीता तिवारी, पूनम श्रीवास्तव, ममता सिंह, फैयाज, बुरहान, धर्मेंद्र यादव, निर्मल, रीना चौधरी, अंजली, इवेंट इन्चार्ज ऊषा सिंह, दीपक मिश्रा, सागर बिंदल, अन्जु डागर, उमा देवगण आदि उपस्थित थे।