ससुर ने बहु को दिया ऐसा तोहफा उसे देख भावुक हो गयी दुल्हन, बोली हर किसी को मिले ऐसा परिवार

    0
    641
     ससुर ने बहु को दिया ऐसा तोहफा उसे देख भावुक हो गयी दुल्हन, बोली हर किसी को मिले ऐसा परिवार

    अपने बच्चों की शादी का सपना हर माँ – बाप देखते हैं। उनके घर से एक लक्ष्मी बेटी के रूप के में घर से जाती है तो एक लक्ष्मी बहू के रूप में घर आती है। उत्तर प्रदेश में बीते दिनों एक ससुर ने अपनी होने वाली बहू को शादी में एक कार तोहफा में दिया। अपने ससुर से मिले इस तोहफे को देख बहू काफी भावुक हो गयी। कानपुर के एक कारोबारी ने अपने बेटे की शादी एक किसान के बेटी से शादी तय किया था।

    बहू काफी खुश है कि उसे अपने पिता जैसे ससुर मिले हैं। जब शादी खत्म हुआ और विदाई की बारी आयी तब उनके घर के बाहर दुल्हे के पिता ने एक गाड़ी खड़ी कर दी। जब दुल्हन ने पूछा ये गाड़ी किसका है तब उन्हें पता चला कि उनके ससुर ने उन्हें तोहफे में दिया हैं।

    ससुर ने बहु को दिया ऐसा तोहफा उसे देख भावुक हो गयी दुल्हन, बोली हर किसी को मिले ऐसा परिवार

    हर तरफ ससुर के प्रेम की बातें चल रही हैं। ससुर से मिले इस तोहफे को देख बहू काफी भावुक हो गयी। अर्पण कुमार ने अपने इंजीनियर बेटे आदर्श राज की शादी गांव के ही किसान चंद्रमोहन की बेटी अंजलि द्विवेदी से तय की थी। दोनों के शादी साकेत नगर स्थित गहोई भवन में काफी धूमधाम तरीके से हुआ । अगली सुबह विदाई के समय उसे नई गाड़ी में बैठाया गया।

    ससुर ने बहु को दिया ऐसा तोहफा उसे देख भावुक हो गयी दुल्हन, बोली हर किसी को मिले ऐसा परिवार

    शादी का दिन सभी के लिए काफी यादगार होता है। यह एक नई शुरुवात होती है। गाड़ी में लड़की के बैठने के बाद उनके ससुर अर्पण कुमार ने उसे कार की चाबी उन्हें पकड़ा दी।जिसके बाद दुल्हन ने अपने पति से पूछा कि उनके ससुर जी ने उन्हें गाड़ी की चाबी क्यों दिया तब उनके पति ने बताया कि ये गाड़ी उनके पापा ने उन्हें उपहार में दी हैं। ससुर की ओर से दुल्हन को दी गई गाड़ी की खबर जैसे ही रिश्तेदारों को मिली तो वो भी हैरान हो गए।

    ससुर ने बहु को दिया ऐसा तोहफा उसे देख भावुक हो गयी दुल्हन, बोली हर किसी को मिले ऐसा परिवार

    ससुर के दरियादिली को देख लोग काफी तारीफ कर रहे हैं। बहू का कहना है कि काश सभी को ऐसे ही सास – ससुर मिले।