राखी सांवत ने AAP नेता राघव चड्ढा से कहा ‘मेरे से दूर रहो वरना तुम्हारी…

    0
    258
     राखी सांवत ने AAP नेता राघव चड्ढा से कहा ‘मेरे से दूर रहो वरना तुम्हारी…

    आप ( आम आदमी पार्टी ) के नेता राघव चड्ढा को पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिद्धू की राखी सावंत से तुलना करना भारी पड़ता दिख रहा है। बॉलीवुड की ड्रामा क्वींन मानी जाने वाली राखी सावंत इन दिनों काफी गुस्से में हैं। राखी की ये नाराजगी दिल्ली के राजेंद्र नगर से आम आदमी पार्टी के विधायक राधव चड्ढा के बयान के बाद सामने आई है। राखी और आम आदमी पार्टी की रार में अब राखी सांवते के पति रितेश भी कूद पड़े हैं।

    राखी सावंत अपनी बेबाक बयानबाजी के चलते अक्सर खबरों में बनी रहती हैं। राघव चड्ढा अक्सर महिलाओं के बारे में बकवास करते रहते हैं। राखी सावंत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। अक्सर वह हर मुद्दे पर बात करती दिखाई देती हैं। बीते दिनों कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नवजोत सिंह सिद्धू के दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लेकर एक बड़ा बयान था। चड्ढा ने सिद्धू पर निशाना साधते हुए उन्हें पंजाब की राजनीति का राखी सावंत कहा।

    राखी सांवत ने AAP नेता राघव चड्ढा से कहा 'मेरे से दूर रहो वरना तुम्हारी...

    पंजाब की राजनीति को लेकर राखी का नाम खासा चर्चा में हैं। राखी के कुछ न कहने और करने के बावजूद उनका नाम चर्चा में आ गया हैं। इस बार आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाबी की राजनीति का राखी सावंत कहकर राखी को भड़का दिया है। राखी ने एक ट्वीट पोस्ट करते हुए इसे अपने पति रितेश का ट्वीट बताया है। पोस्ट में राखी के पति ने ‘आप’ नेता राघव चड्ढा को करारा जवाब देते हुए सीएम केजरीवाल से विधायक को शिक्षित करने की अपील की है।

    राखी सांवत ने AAP नेता राघव चड्ढा से कहा 'मेरे से दूर रहो वरना तुम्हारी...

    बयानबाजी में अपना नाम घसीटे जाने पर राखी सावंत ने नाराजगी जताई है। राखी ने जिस ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर किया है उसमें बीजेपी, कांग्रेस के साथ-साथ आप नेता और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी टैग हैं। एक न्यूज चैनल से बात करते हुए बेहद सख्त अंजाद में कहा,” मिस्टर राघव चड्ढा- मुझसे और मेरे नाम से दूर रहो. जो मिस्टर चड्ढा, चड्ढा हो ना, मेरा नाम लोगे ना तो मैं तुम्हारा चड्ढा उतार दूंगी।

    राखी सांवत ने AAP नेता राघव चड्ढा से कहा 'मेरे से दूर रहो वरना तुम्हारी...

    पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले ही नेताओं में जुबानी जंग तेज हो गई है। आज कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है।