आज गुमनामी की जिंदगी जी रही हैं फिल्म राज़ में नजर आई एक्ट्रेस मालिनी शर्मा, एक्टिंग देख सहम गयी थी बिपाशा

    0
    1191
     आज गुमनामी की जिंदगी जी रही हैं फिल्म राज़ में नजर आई एक्ट्रेस मालिनी शर्मा, एक्टिंग देख सहम गयी थी बिपाशा

    कई कलाकार ऐसे होते हैं जो अपनी कला का खूबसूरत प्रदर्शन कर के गायब हो जाते हैं। इनमें कई बड़े-बड़े नाम शामिल हैं। आपको याद होगा साल 2002 में बॉलीवुड में एक हॉरर फिल्म रिलीज हुई थी जिसका नाम था राज। इस फिल्म ने अपनी कहानी, अभिनय, संगीत और डर से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया था। बॉलीवुड में हॉरर फिल्मों को सबसे कमजोर माना जाता है लेकिन विक्रम भट्ट ने राज से बॉलीवुड में एक दमदार हॉरर फिल्म का आधार स्थापित किया था।

    आज भी राज़ फिल्म लोगों में डर पैदा कर देती है। फिल्म राज बॉलीवुड की एक सफल फिल्म थी। इस फिल्म में बिपाशा बसु और डीनो मोरिया ने मुख्य भूमिका निभाई थी। हालांकि फिल्म का सबसे डरावना भाग या कहें कि खास भाग फिल्म की वो दूसरी हीरोइन थी जिसकी चीखें सिर्फ बिपाशा ही नहीं बल्कि थिएटर में बैठें लोगों को भी डरने के लिए मजबूर कर दिया था।

    आज गुमनामी की जिंदगी जी रही हैं फिल्म राज़ में नजर आई एक्ट्रेस मालिनी शर्मा, एक्टिंग देख सहम गयी थी बिपाशा

    हिंदी सिनेमा की तो यहां पर हॉरर फिल्मों का चलन काफी कम देखने को मिलता है लेकिन इस फिल्म ने सभी को दीवाना बना लिया था। फिल्म में दूसरी हीरोइन थीं मालिनी जिनका असली नाम भी मालिनी शर्मा है। मालिनी ने फिल्म में एक ऐसी लड़की का किरदार निभाया था जो एक सुनसान रात में आदित्य धनराज नाम के एक लड़के से मिलती है।

    आज गुमनामी की जिंदगी जी रही हैं फिल्म राज़ में नजर आई एक्ट्रेस मालिनी शर्मा, एक्टिंग देख सहम गयी थी बिपाशा

    फिल्म की कहानी आज भी प्रशंसा को हासिल करती है। मालिनी आदित्य के साथ रिश्ता भी बना लेती है लेकिन जब वो अपनी पत्नी को उन दोनों के बीच के रिश्ते को बताने से इनकार कर देता है तो एक डरावनी चीख के साथ वो खुद को गोली मार लेती है और डर का सिलसिला यहीं से शुरू होता है। मालिनी शर्मा ने इस फिल्म से डर का जो पैमाना तय किया था उस पर आज तक बॉलीवुड की कोई हीरोइन सेट नहीं हो पाई है।

    आज गुमनामी की जिंदगी जी रही हैं फिल्म राज़ में नजर आई एक्ट्रेस मालिनी शर्मा, एक्टिंग देख सहम गयी थी बिपाशा

    राज़ के बाद कई हॉरर फिल्मे बॉलीवुड में बनी है लेकिन आज तक इससे अधिक हॉरर फिल्म देखने को नहीं मिली है। उनके अभिनय और चेहरे में वो बात थी कि भूत बनने से पहले जब वो जिंदा भी रहती हैं तो फिल्म में उन्हें देखकर हर वक्त डर सा महसूस होता है। उन्होंने ऐसी बेधड़क बिंदास और सिरफिरी लड़की का किरदार निभाया था जो सांस भी लेती थी तो लोगों की सांस थम जाती थी।