अनलॉक लगते ही चोरी कि वारदातों में हुआ इजाफा , ओल्ड फरीदाबाद में फिर हुई चोरी

0
348

फरीदाबाद शहर में चोरी कि वारदात दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है । कोरोना बीमारी का संक्रमण जंगल की आग की तरह फैल चुका है । कई लोगों का नुकसान हुआ तो कई बेरोजगार हुए लेकिन दुख का सिलसिला अभी नहीं थमा । अब चोरों ने शहर में अपनी कोहराम मचाना शुरू कर दिया है ।

अनलॉक लगते ही चोरी कि वारदातों में हुआ इजाफा , ओल्ड फरीदाबाद में फिर हुई चोरी

ऐसा ही एक मामला ओल्ड फरीदाबाद से आया मार्केट में शर्मा स्वीट्स की दुकान का ताला तोड़ कर चोर ने दुकान में रखे दो गल्ले चोरी कर लिए ।

शर्मा स्वीट्स के मालिक अनुसार एक लड़का कुछ दिनों पहले दुकान पर काम मांगने आया था। उनका शक उसी लड़के पर जा रहा है , वो दावे के साथ कह सकते है कि उसी लड़के ने है इस वारदात को अंजाम दिया है ।

जब दुकानदार से ये पूछा गया कि आखिर वो ऐसा दावे के साथ कैसे के सकते है तो उन्होंने बताया कि उसी लड़के को परसो रात के समय दुकान के आस पास देखा गया। पुलिस अब इस मामले कि खोज बीन करने में लगी हुई है। लेकिन फरीदाबाद में आए दिन चोरी की वारदातें बढ़ रही है ।

लोगों को केवल कोरोना बीमारी से ही नहीं बल्कि शहर में बढ़ती हिंसक घटनाएं जैसे चोरी लूटपाट इत्यादि घटनाओं से भी सावधान होना होगा । यदि आपके आस पास भी ऐसी घटनाएं हो या आपको शंका हो तो प्रशासन को खबर जरूर करें और अपनी सावधानी के लिए रात के समय और भी ज़्यादा चौकन्ना रहे ।