गुरुग्राम-फरीदाबाद ने हासिल किया पहला पायदान, प्रदूषित शहरों में शामिल हरियाणा के 7 शहरों का नाम

0
233
 गुरुग्राम-फरीदाबाद ने हासिल किया पहला पायदान, प्रदूषित शहरों में शामिल हरियाणा के 7 शहरों का नाम

दिन प्रतिदिन जिस तरह महंगाई चरम सीमा पर पहुंच रही है, और जनसंख्या बढ़ती जा रही है। उस समय प्रदूषण को लेकर स्थिति चिंतनमय बनी हुई है। सबसे ज्यादा तो हरियाणा के सर खतरे की घंटी इसमें शामिल होने वाले 7 शहरों के नाम बज रही हैं। एक सर्वेक्षण में इस बात का खुलासा हुआ कि दुनिया के सर्वाधिक 50 सबसे प्रदूषित शहरों की सूची में अब हरियाणा का नाम शामिल होने के साथ-साथ हरियाणा के अंतर्गत आने वाले 7 शहरों का नाम भी इसमें जुड़ चुका है। सबसे हैरानी की बात तो यह है कि इन शहरों में पहले पायदान पर हरियाणा के गुरुग्राम और फरीदाबाद जिले का नाम शामिल हुआ है।

गौरतलब, बताते चलें कि गुरुग्राम राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा का प्रमुख आइटी हब है, जिसकी पूरी दुनिया में पहचान है। प्रति व्यक्ति आय और प्रति व्यक्ति खर्च में भी गुरुग्राम टाप पर है।

गुरुग्राम-फरीदाबाद ने हासिल किया पहला पायदान, प्रदूषित शहरों में शामिल हरियाणा के 7 शहरों का नाम

गुरुग्राम में प्रदूषण के बढ़ रहे स्तर और स्वास्थ्य पर पड़ रहे विपरीत असर की चिंता तो विधानसभा में दिखाई दी, लेकिन बाकी छह शहरों के प्रदूषण को लेकर जनप्रतिनिधि खास गंभीर नहीं हैं। स्विस संगठन ‘आइक्यू एयर’ द्वारा तैयार ‘वर्ल्ड एयर क्वालिटी रिपोर्ट 2020’ में हरियाणा के जिन प्रदूषित शहरों का जिक्र किया गया है, उनमें जींद, हिसार, फतेहाबाद, यमुनानगर औऱ रोहतक भी शामिल हैं। गुरुग्राम इसमें सातवें और फरीदाबाद 11वें नंबर पर है।
प्रदूषण के मामले में जींद 13वें और हिसार 14वें पर नंबर पर है।

संक्रमण की पहली लहर के दौरान हालांकि प्रदूषण के स्तर पर काफी कमी आई थी, लेकिन दूसरी लहर आने तक प्रदूषण का स्तर फिर बढ़ता जा रहा है। ‘वर्ल्ड एयर क्वालिटी रिपोर्ट 2020’ को कुछ लोग यह कहकर खारिज कर सकते हैं कि एक साल पहले की रिपोर्ट के आधार पर प्रदूषण का मौजूदा स्तर नहीं आंका जा सकता, लेकिन इस रिपोर्ट को यदि कुछ समय पुरानी भी मान लिया जाए तो इस सच्चाई से मुंह नहीं मोड़ा जा सकता कि राज्य में बढ़ता प्रदूषण सरकार, जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और खासतौर से जनता के लिए बड़ी समस्या बनता जा रहा है।

गुरुग्राम-फरीदाबाद ने हासिल किया पहला पायदान, प्रदूषित शहरों में शामिल हरियाणा के 7 शहरों का नाम

गुरुग्राम जिले की बादशाहपुर विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक राकेश दौलताबाद एकमात्र ऐसे विधायक हैं, जिन्होंने बढ़ते प्रदूषण की चिंता की है। उनसे पहले पिछली विधानसभा में पलवल के तत्कालीन कांग्रेस विधायक करण सिंह दलाल बढ़ते प्रदूषण की रोकथाम के लिए सरकारी बंदोबस्त को कठघरे में खड़े करते रहे हैं, जबकि फरीदाबाद के पूर्व विधायक एवं तत्कालीन उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने भी पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अच्छा काम किया है।

गुरुग्राम-फरीदाबाद ने हासिल किया पहला पायदान, प्रदूषित शहरों में शामिल हरियाणा के 7 शहरों का नाम

हरियाणा एग्रो इंडस्ट्रीज कारपोरेशन के चेयरमैन राकेश दौलताबाद ने गुरुग्राम में बढ़ते प्रदूषण की वजह तो विधानसभा में बताई ही, साथ ही शहरी निकाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अरुण गुप्ता को पत्र लिखकर अपने बूते कम से कमएल 10 लाख पौधे रोपित करने की मंशा जाहिर की।