किस्मत अगर अच्छी हो तो बुरी चीजे भी अच्छे तरीके से होती हैं। मुंबई से एक ऐसा मामला आया है जो हैरान कर देगा। वसई रोड रेलवे स्टेशन पर बीते एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। जहां चलती ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच गिरी बुजुर्ग महिला को पुलिस और लोगों की मदद से बचा लिया गया। लेकिन इस हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है।
ट्रेन पर चढ़ते वक्त पैर फिसलने की वजह से न जाने कितनी जिंदगियां हर साल खत्म हो जाती हैं। ये घटना शनिवार की शाम लगभग साढ़े पांच बजे के आसपास की है। जब महिला यात्री प्रमिला मारो अपने पति के साथ भावनगर से हैदराबाद के लिए यात्रा कर रही थीं। इस मामले की जानकारी वसई रोड रेलवे पुलिस स्टेशन के थानाप्रभारी ने दी।
कभी – कभी ऐसी घटनाएं हमारी लापरवाही के कारण भी हो जाती हैं। अगर ध्यान से संभलकर चलें तो ऐसी घटनाओं से बचा जा सकता है। वसई रोड रेलवे पुलिस स्टेशन के थानाप्रभारी के अनुसार, जब रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रुकी तब प्लेटफॉर्म पर चाय पीने के लिए दंपत्ति नीचे उतरे थे। लेकिन अचानक कुछ ही देर में ट्रेन चलने लगी। बुजुर्ग दंपत्ति घबराकर प्लेटफार्म पर ट्रेन को पकड़ने के लिए दौड़ने लगे और हड़बड़ी में बुजुर्ग महिला फिसल कर प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच ट्रैक में गिर गई।
#WATCH | Maharashtra: Passengers saved a woman from falling under a moving train at Vasai Road Railway Station, yesterday.
— ANI (@ANI) September 19, 2021
(Source: CCTV at the railway station) pic.twitter.com/SBvmCWWAeU
उनकी किस्मत अच्छी थी कि कोई अनहोनी होने से बच गयी। वरना जान भी जा सकती थी। महिला के गिरने के बाद उसके पति और वहां मौजूद लोगों ने शोर मचाना शुरु कर दिया। यात्रियों के शोर सुनते ही वहां पर तैनात पुलिसकर्मियों ने अपनी बहादुरी का परिचय देते हुए आनन-फानन में उस बुजुर्ग महिला को ट्रैक से बाहर खींच लिया।
जाको रखे साइयां मार सके न कोई यही कहावत चरितार्थ हुई है। महिला जिंदा तो थी, लेकिन वह गंभीर रूप से घायल हो गई। जहां पर उसे आनन-फानन में इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टकों के मुताबिक पीड़ित महिला के शरीर के निचले हिस्से पर बहुत ज्यादा चोट आई हैं।