बम निरोधक दस्ता एवं सीन ऑफ क्राइम टीम के साथ पुलिस आयुक्त ने की बैठक

0
203
 बम निरोधक दस्ता एवं सीन ऑफ क्राइम टीम के साथ पुलिस आयुक्त ने की बैठक



फरीदाबादः- पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा ने आज अपने कार्यालय में फरीदाबाद पुलिस के बम निरोधक दस्ता और सीन ऑफ क्राइम टीम के साथ मीटिंग आयोजित की।

मीटिंग के दौरान पुलिस कमिश्नर ने बम निरोधक दस्ते में तैनात जवानों से सभी एक्सप्लोसिव इक्विपमेंट की जानकारी हासिल की।उन्होंने कहा कि फरीदाबाद में तैनात बम निरोधक दस्ता के पास वह सभी आधुनिक उपकरण मौजूद है जो कि सभी प्रकार के एक्सप्लोसिव को डिटेक्ट कर डिफ्यूज करने में सक्षम है।

बम निरोधक दस्ता एवं सीन ऑफ क्राइम टीम के साथ पुलिस आयुक्त ने की बैठक



फरीदाबाद जिले में क्राइम होने पर सीन ऑफ क्राइम टीम मौके का मुआयना करती है और अपराध घटित होने वाली जगह से साक्ष्य इकट्ठा करती हैं। जिनको जांच के लिए FSL में भेजा जाता है।इकट्ठा किए गए साक्ष्यों के द्वारा आरोपी तक पहुंचने में अनुसंधान अधिकारी को काफी मदद मिलती है।



उन्होंने बताया कि सीन ऑफ क्राइम टीम 24 घंटे मौजूद रहती है।उन्होंने बताया कि बम निरोधक दस्ते एवं सीन ऑफ क्राइम टीम में विशेष प्रशिक्षण प्राप्त जवान शामिल है।

बम निरोधक दस्ता एवं सीन ऑफ क्राइम टीम के साथ पुलिस आयुक्त ने की बैठक



उन्होंने बताया कि कई बार पुलिस को बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, मॉल इत्यादि में लावारिस सूटकेस मिलने की सूचना मिलती है ऐसी स्थिति में बम निरोधक दस्ता काफी सहयोगी सिद्ध होगा।पुलिस कमिश्नर ने कहा कि पुलिस को हमेशा किसी भी तरह की परिस्थितियो से निपटने के लिए तैयार रहना चाहिए।पुलिस सहायता के लिय या  कोई लावारिस /संदिग्ध वस्तु दिखाई दे, तो तुरंत पुलिस को डॉयल 112 पर सूचना दें।