पत्नी को कर लिया था पड़ोसी ने अगवाह, एक महीने बाद फोन पर बताई पति को सच्चाई

    0
    225

    अक्सर पति और पत्नी के बीच कई तरह के कम्युनिकेशन गैप रहते हैं। जो रिश्ते को ख़राब करते हैं, लेकिन अगर सबकुछ सही चल रहा हो और पत्नी एक दम से गायब जाये तो कई सवाल खड़े होते हैं। इस मामले में एक माह बाद पत्नी का फोन आने पर पति हक्का बक्का रह गया और उसने थाने तहरीर देकर पड़ोस में रहने वाले युवक पर अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया है।

    जैसे ही पत्नी का कॉल आया पति को यकीन नहीं हो रहा था कि इतने समय बाद बीवी कॉल कैसे आगया। पीड़ित के मुताबिक उसकी पत्नी ने फोन कर उसका अपहरण होने की बात बताई है। कैंट नकटिया निवासी पीड़ित ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि वह 18 अगस्त को अपनी पत्नी के साथ घर में सो रहा था।

    पत्नी को कर लिया था पड़ोसी ने अगवाह, एक महीने बाद फोन पर बताई पति को सच्चाई

    युवक को हाल ही में उसकी पत्नी का फोन आया और पत्नी ने अपने अपहरण होने की जानकारी उसे फोन पर दी। देर रात लगभग तीन बजे उसकी आंख खुली तो उसकी पत्नी गायब थी। जिसके बाद उसने रिश्तेदारों और अपने परिचितों के यहां पत्नी को तालाश किया। इसके बाद भी उसका कुछ पता नहीं चला तो वह चुपचाप बैठ गया।

    पत्नी को कर लिया था पड़ोसी ने अगवाह, एक महीने बाद फोन पर बताई पति को सच्चाई

    युवक की पत्नी करीब एक महीने से लापता थी। कुछ दिनों तक पत्नी की तलाश करने के बाद पति ने हार मान ली। पीड़ित के मुताबिक ठीक एक माह बाद 18 सितंबर को रात लगभग आठ बजे उसकी पत्नी का फोन आया और वह बहुत परेशान थी। जिसकी आवाज सुनकर वह परेशान हो गया। पत्नी ने उसे फोन पर बताया कि पड़ोस में ही रहने वाले युवक दिनेश सिरोही ने अपने अपहरण कर लिया है और उसे घर से काफी दूर एक मकान में बंधक बनाकर रखा है।

    पत्नी को कर लिया था पड़ोसी ने अगवाह, एक महीने बाद फोन पर बताई पति को सच्चाई

    यह सब सुनकर पति आग बबूला हो गया। उसने तुरंत पुलिस को यह जानकारी दी। पत्नी ने बताया कि उसकी निगरानी करने के लिये एक और समेत दो अन्य लोग भी मौजूद है और वह लोग बाहर जाने नहीं देते हैं। इसके साथ ही बाहर जाने और पुलिस से शिकायत करने पर बेटे का अपहरण कर जान से मारने की धमकी देते हैं।