मौसम विभाग द्वारा प्राप्त हो रही जानकारी के अनुसार कुछ ही दिनों में फरीदाबाद में बारिश हो सकती है जिससे शहर के लोगों को तपती गर्मी से राहत मिलने के आसार नजर आ रहे हैं। लेकिन यह बारिश फरीदाबाद शहर के लिए कई बड़ी समस्या लेकर आ सकती है।
क्योंकि स्मार्ट सिटी कहे जाने वाले फरीदाबाद की जल निकासी से लेकर बिजली व्यवस्था पूरी तरीके से लाचार देखने को मिलती है। फरीदाबाद शहर में जब भी बारिश आती है तो चंद मिनटों के बारिश के बाद ही फरीदाबाद के सेक्टर से लेकर कॉलोनी के सभी इलाके जलमग्न नजर आते हैं और देखने को मिलता है कि जैसे फरीदाबाद में बाढ़ के हालात उत्पन्न हो गए हो।
वहीं दूसरी और जब भी शहर में हल्की से बारिश आती है तो बिजली विभाग द्वारा पूरे शहर की बत्ती गुल कर दी जाती है इसका कारण बताया जाता है कि बारिश में किसी फॉल्ट के कारण कोई दुर्घटना ना हो इसलिए ऐसा किया जाता है।
लेकिन जब आप फरीदाबाद शहर का दौरा करेंगे तो पाएंगे कि बिजली विभाग की इस कारवाही के कुछ और कारण भी हो सकते हैं जो विभाग की लापरवाही को उजागर करते हैं। इसी के चलते जब हमने स्वयं फरीदाबाद शहर का दौरा किया तो पाया कि शहर में कई चौक चौराहों पर बिजली के ट्रांसफार्मर जमीन पर रखे हुए है।
सुरक्षा के इंतजामों का मजाक बनाकर जमीन पर रखें यह बिजली के ट्रांसफार्मर कभी भी एक बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकते हैं। क्यूंकि शहर में जब भी बारिश आती है तो शहर जलमग्न होता है और यह ट्रांसफार्मर भी पानी में आधे डूबे हुए नजर आते हैं।
शायद यही कारण रहता होगा कि बिजली विभाग को पूरे शहर की बत्ती गुल करने की आवश्यकता पड़ती होगी लेकिन बारिश थमने के कुछ समय बाद बिजली विभाग बिजली तो चालू कर देता है लेकिन पानी में डूबे इन ट्रांसफार्मर को सूखने में काफी दिन लग जाते हैं।
अभी तक केवल गाय एवं अन्य जानवर ही बारिश के समय बिजली के करंट लगने से दुर्घटना का शिकार होते हुए आए हैं लेकिन यदि खुले में जमीन पर रखे ट्रांसफार्मर की स्थिति को नहीं सुधारा गया तो जनसामान्य के साथ भी दुर्घटना देखने को मिल सकती है।
इसलिए जरूरत है कि मॉनसून से पहले बिजली विभाग अपनी कार्यप्रणाली में सुधार करे और शहर की बिजली व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने की ओर आगे बढ़े क्योंकि खुले में पड़े ट्रांसफार्मर जान हानि की दृष्टि से काफी नुकसानदायक साबित हो सकते हैं।