फरीदाबाद वासियों के लिए परेशानी का सबब बना दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे, सेक्टरों का सीवरेज सिस्टम चरमराया

0
287

फरीदाबाद में चल रही देश की सबसे बड़ी परियोजना दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे हाईवे के निर्माण से जहां लाखों लोगों को रोजगार मिलने की संभावना जताई जा रही थी वही इस परियोजना से फरीदाबाद के लोगों को परेशानी भी झेलनी पड़ रही है ।आपको बता दें कि दिल्ली से प्रारंभ होकर मुंबई तक जाने वाली इस परियोजना को लेकर फरीदाबाद में भी बड़े पैमाने पर निर्माण कार्य चल रहे हैं ।

इस निर्माण कार्य से जहां आवागमन में लोगों को परेशानी होती है तो वही बाईपास पर कई सीवर लाइनें पंचर कर दी गई है।

फरीदाबाद वासियों के लिए परेशानी का सबब बना दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे, सेक्टरों का सीवरेज सिस्टम चरमराया

इन लाइनों के टूटने की वजह से फरीदाबाद के साथ सटे कई सेक्टरों में लोगों को काफी समस्याएं झेलनी पड़ रही है आपको बता दें कि यह एक्सप्रेस वे दिल्ली से शुरू होकर हरियाणा के फरीदाबाद बल्लभगढ़ से होते हुए मुंबई तक बनाया जा रहा है इसके लिए फरीदाबाद में बिजली के खंबे शिफ्ट किए जा रहे हैं और बिजली की लाइनों को हटाया जा रहा है कई पुलों के निर्माण कार्य की योजना इसके अंतर्गत आती है इस निर्माण कार्य की वजह से ही कई स्थानों पर सीवर लाइनों के टूटने की शिकायत मिल रही है ।

फरीदाबाद वासियों के लिए परेशानी का सबब बना दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे, सेक्टरों का सीवरेज सिस्टम चरमराया

इसकी वजह से काफी सेक्टर वासी परेशान है और अपनी समस्या को लेकर आए दिन नगर निगम आते रहते हैं इस एक्सप्रेस-वे के जरिए 12 घंटे का समय दिल्ली से मुंबई पहुंचने तक का दावा किया जा रहा है इसे और अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए नोएडा एयरपोर्ट से एक्सप्रेस-वे को जोड़ा जा रहा है और यह 6 राज्यों को होते हुए मुंबई पहुंचेगा।

फरीदाबाद वासियों के लिए परेशानी का सबब बना दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे, सेक्टरों का सीवरेज सिस्टम चरमराया

मंत्री ने ली अधिकारियों की बैठक

फरीदाबाद वासियों के लिए परेशानी का सबब बना दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे, सेक्टरों का सीवरेज सिस्टम चरमराया

इस रोड के निर्माण कार्य को लेकर स्थानीय स्तर पर अब समस्याएं आनी शुरू हो गई है इस समस्याओं को लेकर हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने मंगलवार को फरीदाबाद के लघु सचिवालय में प्रशासन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के सभी अधिकारियों को तलब कर लिया।

फरीदाबाद वासियों के लिए परेशानी का सबब बना दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे, सेक्टरों का सीवरेज सिस्टम चरमराया

उनकी बैठक लेते हुए सभी को सख्त हिदायत दी गई कि मुंबई एक्सप्रेस वे की वजह से फरीदाबाद में बल्लभगढ़ में रहने वाले लोगों को कोई भी परेशानी नहीं आनी चाहिए उनके पास लगातार शिकायत पहुंच रही है कि अधिकारी उनकी बात नहीं सुन रहे हैं इसलिए इस बैठक के माध्यम से इन शिकायतों का समाधान करने का निर्देश दे रहे हैं।