कमिश्नर से बोलीं ताई- “मेरा गांव करवा दो साफ तो सिलवाऊंगी कुर्ता-पजामा”

0
561

फरीदाबाद में स्वच्छता को लेकर जोरों शोरों से अभियान चलाए जा रहे हैं। निगमायुक्त यशपाल यादव की टीम शहर के गांवों का दौरा कर रही है। इसी क्रम में चलते हुए नगर निगम की टीमवार्ड न. 32 के गांव अजरौंदा का दौरा किया। गांव का जायजा लेते समय निगमायुक्त यशपाल यादव ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें एक बुजुर्ग महिला कमिश्नर से यह कहती नजर आ रही हैं कि मेरा गांव साफ करवा दो तो मैं आपके लिए कुर्ता पजामा सिलवाऊंगी।

बता दें कि निगमायुक्त फरीदाबाद ने आज सुबह वार्ड न. 32 के अंतर्गत आने वाले गांव अजरौंदा का दौरा किया। गांव में घूमते समय उन्होंने देखा कि कुछ स्थानों पर कूड़े का ढेर इकट्ठा हो रखा था और लोग इसके बदले पैसे भी देते हैं। इसके बावजूद गांव का यह हाल है।

कमिश्नर से बोलीं ताई- “मेरा गांव करवा दो साफ तो सिलवाऊंगी कुर्ता-पजामा”

ऐसे ही और आगे चलते-चलते उनकी मुलाकात गांव की ही एक निवासी रामरति से हुई। ताई ने प्यार से सबको घर बुलाया और चाय भी पिलाई। निगमायुक्त कमिश्नर की खातिरदारी की। चाय पीते–पीते उन्होंने गांव की सफाई को लेकर भी बात की।

कमिश्नर से बोलीं ताई- “मेरा गांव करवा दो साफ तो सिलवाऊंगी कुर्ता-पजामा”

निगमायुक्त ने ताई से कहा कि आप निगम के साथ मिलकर सब गांव के लोगों को सफाई के प्रति जागरूक करने के लिए कहें। रामरति ने हामी भरते हुए कहा कि इसी बात पर चाय हो जाए। जब तक चाय आती है तब वे एक-दूसरे से परिचय करते हैं।

रामरति ने कहा कि गांव में सफाई नहीं होती इसकी वजह से वे लोग काफी परेशान हैं। वे गांव को कचरा मुक्त करने के लिए पूरी तरह से प्रशासन का सहयोग करेंगे। पूरे गांव में लोगों के घर जा जाकर स्वच्छता के प्रति जागरूक करेंगे। जब गांव पूरी तरह स्वच्छ हो जाएगा तो वह उनके लिए कुर्ता-पजामा सिलवाएंगी। ताई रामरति ने वादा किया वह भी गांव को साफ रखने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगी।