हरियाणा टोल प्लाजा शुरू होने से बड़ी ग्रामीणों की समस्या, खेतों में जाने के लिए देना पड़ रहा है टोल

0
309

14 दिसंबर को हिसार से चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर कुरुक्षेत्र की सीमा में गांव थाना में स्थित टोल प्लाजा शुरू हुआ नहीं किया, वहां से आवाजाही करने वाले ग्रामीणों को भी परेशानी खड़ी हो गई हैं। दरअसल, 14 दिसंबर से पहले तक ग्रामीण बेरोकटोक आवाजाही कर रहे थे लेकिन 14 दिसंबर को टोल प्लाजा शुरू होते ही ग्रामीणों को अपने खेतों में जाने के लिए भी टोल देना पड़ रहा है।

10 किलोमीटर के दायरे में आने वाले गांवों के लिए टोल फ्री करने की मांग को लेकर ग्रामीण डीसी से मिले। गांव क्योड़क, दयौरा, नौच, जसवंती, बलवंती, उझाना, रसूलपुर, बेगपुर, बरोट, टीक व बंदराना के ग्रामीण गांव क्योड़क निवासी विकास तंवर की अध्यक्षता में डीसी से मिले और ज्ञापन सौंपा।

इन गांवों के खेत भी टोल के आसपास हैं लेकिन ग्रामीणों को अपने खेत में भी जाने के लिए टोल देना पड़ता है। इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या होगा। विकास ने कहा कि यह टोल नहीं बल्कि जजिया कर है जो ग्रामीणों से जबरन वसूला जा रहा है। सभी ग्रामीणों ने फैसला कर लिया है कि आज के बाद वे टोल नहीं देंगे और 10 किलोमीटर के दायरे में आने वाले ग्रामीणों का टोल फ्री करवाने के लिए पहले उच्चाधिकारियों से मिलेंगे। लेकिन अगर मांग नहीं मानी गई तो टोल पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

उसके बाद भी मांग नहीं मानी तो टोल को सभी गाड़ियाें के लिए फ्री कर देंगे। इसे लेकर ग्रामीणों का एक शिष्टमंडल 21 दिसंबर को एनएचएआई हेड ऑफिस अम्बाला में भी प्रोजेक्ट डायरेक्टर से मिलेगा। जेजेपी नेता चंद्रभान दयौरा व बलराज नौच ने कहा कि यह टैक्स नाजायज है और इस टैक्स को आसपास के गांवों के लिए फ्री करवाने के लिए वे उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से भी मिलेंगे।