नियमों की पालना के साथ 1 जुलाई से सरकारी दफ्तरो में होगी पब्लिक डीलिंग शुरू

0
222

कोरोना के कारण मची देश में त्राहि ने सभी को दुखी कर दिया है इसके कारण देश में लगे लॉकडाउन में सभी गतिविधियों को बंद कर दिया वही फरीदाबाद में भी कोरोनावायरस अपने चरम पर है दिनोंदिन इसके मरीज बढ़ते जा रहे हैं मरीज बढ़ने के कारण सभी सरकारी विभागों में पब्लिक डीलिंग बंद कर दी गई थी

देशव्यापी लॉकडाउन में हम चार चरण पार करने के बाद अनलॉक वन अभी तक जी रहे थे लेकिन 1 जुलाई से सरकार द्वारा अनलॉक दो लगने की अघोषित रूप से घोषणा की गई है इसी के चलते सभी सरकारी विभागों के कार्यालयों में काम शुरू करने की कवायद शुरू हो जाएगी वही बल्लभगढ के पंचायत भवन स्थित सरकारी विभागों के कार्यालयों में 1 जुलाई से पब्लिक डीलिंग से जुड़े काम शुरू हो जाएंगे

नियमों की पालना के साथ 1 जुलाई से सरकारी दफ्तरो में होगी पब्लिक डीलिंग शुरू
बल्लभगढ़ पंचायत भवन

हम के बाद यह सभी काम बंद कर कार्यालय में केवल सरकारी काम कर ही दिया जा रहा था पंचायत भवन में पुलिस एसडीएम डीसीपी एसीपी कार्यालय के अलावा फूड एंड सप्लाई आंगनवाड़ी तहसील कृषि विभाग रोजगार कार्यालय ड्राइविंग लाइसेंस सीएम विंडो सहित अन्य कई विभागों के कार्यालय है

अनलॉक एक के बाद भी उन कार्यालयों में पब्लिक डीलिंग के सभी काम बंद है लेकिन अब 1 जुलाई से पंचायत भवन में के सभी ऑफिस उसमें काम फिर से शुरू हो जाएगा । वही काम शुरू होने के साथ-साथ कुछ नियमों का भी पालन करना अनिवार्य है

नियमों की पालना के साथ 1 जुलाई से सरकारी दफ्तरो में होगी पब्लिक डीलिंग शुरू
प्रतीकात्मक तस्वीर

यहां आने वाले व्यक्ति को पहले आप सही टाइप करने होंगे एसडीएम कार्यालय के दो कर्मचारी पिछले दिनों कोरोनावायरस पोसिटिव पाए गए थे इसको लेकर एसडीएम त्रिलोक चंद ने बताया कि 1 जुलाई से होने वाली पब्लिक डीलिंग से पहले पूरे पंचायत भवन को सैनिटाइज कराया जाएगा लोगों को नियमों का पालन करना होगा