फरीदाबाद में एक साथ ठीक हुए 298 मरीज, वहीं 143 नए मामले

0
230

फरीदाबाद जिले में कोरोना वायरस का कहर निरंतर जारी है। दिन प्रतिदिन इसमें कोई भी बदलाव आने की वजह इसके आंकड़ों में बड़ा और नया अंक जोड़ा जा रहा है। आज के आंकड़ों की बात करें तो फरीदाबाद जिले में आज कुल 143 में कोरोना वायरस मरीजों की पुष्टि हुई है।

जिसके बाद फरीदाबाद में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 3731 हो चुकी है। वही अभी तक 520 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं 2401 लोगों को अभी तक रिचार्ज भी किया जा चुका है।

फरीदाबाद में एक साथ ठीक हुए 298 मरीज, वहीं 143 नए मामले

वही कोरोना वायरस अभी तक फरीदाबाद में 77 लोगों की जान ले चुका है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 23416 लोग के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे जिनमें से 19263 लोगों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं वही 3731 लोग के सैंपल नेगेटिव पाए गए थे अभी वे 422 मरीजों के सैंपल का इंतजार हो रहा है।

स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि अभी तक फरीदाबाद में किसी भी ऐसे मरीज की मौत नहीं हुई है जो सिर्फ केवल कोरोना वायरस से ग्रस्त था। वहीं पिछले 10 दिन में 125 मरीजों को अस्पताल में भर्ती किया जा चुका है। अभी भी 18 मरीज आईसीयू और वेल्टनेटर पर है। सबसे अच्छी राहत की बात यह रही कि आज एक ही दिन में 298 मरीज ठीक भी हुए और उन्हें डिस्चार्ज भी किया जा चुका है।