हरियाणा के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा के बड़े भाई टिपर चंद शर्मा व जिला प्रशासन ने आज बल्लभगढ़ के मैन बाजार का दौरा कर दुकानदारों से दुकानों पर जाकर उनकी समस्याएं सुनीं और उनकी समस्याओं का समाधान निकालने का आश्वासन दिया।
इस मौके पर बल्लभगढ़ के एसडीएम त्रिलोकचंद व नगर निगम के एक्सईएन रवि शर्मा ने दुकानदारों को बाजार खोलने के लिए सरकार द्वारा लागू किए गए नियमों का पालन करने की हिदायतें दी ताकि बाजार में आने वाली भीड़ को नियंत्रण में किया जा सके।
उन्होंने कहा कि शहर में जाम ना लगे ग्राहकों को किसी प्रकार की दिक्कत ना आए और दुकानदार भी कोरोना जैसी महामारी में सुरक्षित रहे एवं इस प्रकार के कई अन्य विषयों पर दुकानदारों को समझाया गया और कोविड 19 से बचाव के लिए विचार विमर्श किया गया।
इसके साथ ही टिपर चंद शर्मा ने एसडीएम त्रिलोक चंद और नगर निगम के एक्सईन रवि शर्मा को साथ लेकर मैन बाजार और मोहना रोड के साथ गुजरने वाले गंदे नाले के डिस्पोजल का भी निरीक्षण किया।
टिपरचंद शर्मा ने एसडीएम त्रिलोक चंद से नाले की साफ सफाई को दुरुस्त कराने पर भी बात की और कहा कि बरसात के समय में शहर में पानी जमा न हो इसलिए नाले की साफ सफाई बहुत जरूरी है।
इस मौके पर नगर निगम के एक्सईएन रवि शर्मा, एसडीओ राजकुमार ,पारस जैन व समाजसेवी भगवान दास गोयल एवं कई अन्य लोग भी मौजूद रहे जिन्होंने इस पूरे कार्य में अपना अहम योगदान दिया