सोमवार से ताजमहल समेत खुल जाएंगे सभी पर्यटन स्थल, बरतनी होगी ये सावधानियां

0
351

कोरोना महामारी के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए भारत में लगाए गए देशव्यापी लॉकडाउन के कारण सभी आवश्यक सुविधाओं के साथ-साथ देश भर के सभी पर्यटन स्थल पर भी पर्यटकों के आने से रोक लगा दी गई थी। जिससे देशभर के सभी पर्यटन स्थल बीते 3 महीनों से भी अधिक समय से बंद पड़े थे।

सोमवार से ताजमहल समेत खुल जाएंगे सभी पर्यटन स्थल, बरतनी होगी ये सावधानियां

लेकिन अब अनलॉक टू के प्रयासों पर कार्य करते हुए केंद्र सरकार द्वारा देश के सात अजूबों में शामिल देश की धरोहर ताजमहल को पर्यटकों के लिए खोलने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।  केंद्र सरकार द्वारा केवल ताजमहल ही नहीं बल्कि कुतुब मीनार, लाल किला, जंतर मंतर इत्यादि सहित देश के सभी बड़े पर्यटन स्थलों को पर्यटकों के लिए नियमानुसार खोलने की इजाजत दे दी गई है।

जिसके चलते आगामी सोमवार यानी 6 जुलाई से सभी पर्यटन स्थलों को पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा और पर्यटक सामान्य दिनों की भांति इन पर्यटन स्थलों पर आ जा सकेंगे। लेकिन उन्हें कुछ विशेष सावधानियों का ध्यान रखना होगा।

सोमवार से ताजमहल समेत खुल जाएंगे सभी पर्यटन स्थल, बरतनी होगी ये सावधानियां

पर्यटन स्थलों को खोले जाने को लेकर जानकारी देते हुए केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री प्रहलाद पटेल ने बताया कि 17 मार्च के बाद से देश भर के सभी पर्यटन स्थलों पर कोरोना महामारी के विकराल रूप को देखते हुए पाबंदी लगा दी गई थी और तब से अब तक देशभर के लगभग सभी पर्यटन स्थलों पर ताला लगा हुआ है।

सोमवार से ताजमहल समेत खुल जाएंगे सभी पर्यटन स्थल, बरतनी होगी ये सावधानियां

लेकिन स्थिति को काबू में होता हुआ देखकर अनलॉक 2 के प्रयासों पर कार्य करते हुए 6 जुलाई से सभी पर्यटन स्थलों को भी नियमानुसार खोलने की इजाजत दे दी गई है। पर्यटन स्थलों को खोलने के लिए राज्य और स्थानीय प्रशासन की इजाजत लेनी होगी।

सोमवार से ताजमहल समेत खुल जाएंगे सभी पर्यटन स्थल, बरतनी होगी ये सावधानियां

इमारत खोलने को लेकर एएसआई द्वारा मानक परिचालन प्रक्रिया जारी की जाएगी। इन पर्यटन स्थलों पर आने वाले सभी पर्यटकों को मास्क लगाने के साथ-साथ सभी सुरक्षा नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा।