यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए बसों की संख्या में इजाफा : यात्रा होगी सुगम

0
227

कोरोना ने सभी गतिविधियों को विराम लागया था वहीं अनलॉक 1 और अनलॉक दो में रियायत का दौर भी शुरू हुआ हैं , लोग धीरे धीरे अपने पुरानी जिंदगी की और आफॅ बढ़ रहे है जीवन सामान्य होने की कवायद में जुड़ा है ,,,,, अनलॉक 2 का असर रोडवेज पर भी पड़ा है पहले की अपेक्षा अब बसों में सफर करने लगे है

अनलॉक 2 लगते ही फरीदाबाद से बस में जाने वाले यात्रियों की संख्या में भी इजाफा हुआ है लेकिन बसों की कमी के कारण यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है यात्रियों कर सुविधा को मद्देनजर रखते हुए सरकार को अब फरीदाबाद से चलने वाली बसों में भी इजाफा करना पड़ा ।

यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए बसों की संख्या में इजाफा : यात्रा होगी सुगम

दरअसल लॉक डॉउन के कारण पिछले तीन महीने से बसो संचालन बन्द था जिसके कारण प्रशासन को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है ।

किस किस जगह की बसों को बढ़ाया गया
सबसे जायदा बस गुड़गांव रूट पर चलने वाली बसों में बढ़ोतरी हुई हैं लॉक डाउन के चलते गुड़गांव के जॉब करने वाले व्यक्तियो का आना जाना नहीं हो पा रहा था और अब माल्स से लेकर सभी प्रकार की ऑफिस खोले जाने के बाद बसो में भी बढ़ोतरी की गई है।

यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए बसों की संख्या में इजाफा : यात्रा होगी सुगम

1 जुलाई से तकरीबन हर जगह जाने वाली बसों की संख्या दुगनी कर दी गई है। 3 महीने से बंद पड़े जयपुर रोट पर 1 जुलाई को 1 बस चालाई गई जिसे अब बढ़ा कर 2 कर दिया है । इसी प्रकार सोहना रोट पर भी 3 बसों से बढ़ाकर 5 कर दी गई है। आगरा मथुरा के लिए भी छह के बजाय 10 बसें चलाई जा रही है। वही टप्पल के लिए भी 10 में से चलाई जा रही है