Categories: Government

केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को नवंबर 2020 तक बढ़ाया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पीएम गरीब कल्‍याण अन्‍न योजना को बढ़ाने का एलान किया. मंगलवार को इस योजना का आखिरी दिन था. पहले इसे तीन महीने के लिए शुरू किया गया था. सरकार ने लोगों को अप्रैल, मई और जून में मुफ्त राशन देने का एलान किया था.

अब इस योजना को पांच महीने यानी नवंबर तक बढ़ा दिया गया है. देश के करीब 81 करोड़ लोगों को इसका फायदा मिला है.

फतेहाबाद के उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने बताया कि भारत सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को आगामी नवंबर माह तक बढ़ा दिया है।

अब राज्य सरकार द्वारा भी निर्णय लिया गया है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मास जुलाई से नवंबर 2020 तक गेहूं व दाल का वितरण निशुल्क किया जाएगा।

उपायुक्त ने बताया कि योजना के तहत जुलाई से नवंबर माह तक गुलाबी, पीले तथा खाकी राशन कार्डधारकों को 5 किलोग्राम प्रति सदस्य गेंहू तथा 1 किलोग्राम दाल प्रति परिवार प्रति मास निशुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी।

उल्लेखनीय है कि भारत सरकार द्वारा पूरे देश में कोरोना महामारी के कारण हुए लॉकडाउन की वजह से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को 30 मार्च 2020 को लागू किया गया था,

जिसके तहत मास अप्रैल से जून 2020 तक गुलाबी पीले व खाकी राशन कार्डधारकों को 5 किलोग्राम प्रति सदस्य गेहंू तथा 1 किलोग्राम दाल प्रति परिवार प्रति मास निशुल्क उपलब्ध करवाई गई थी।

उपायुक्त ने बताया कि सरकार ने यह भी निर्णय लिया है कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 के तहत गुलाबी, पीले व खाकी राशन कार्डधारकों को वितरित किए जाने वाले गेहंू दो रुपये प्रति किलो, फोटिफाईड आटा पांच रुपये प्रति किलो,

चीनी 13.50 रुपये प्रति किलो, सरसों तेल बीस रुपये प्रति लीटर इत्यादि के वितरण पर निर्धारित मूल्य लाभार्थियों से लिया जाएगा जो कि पहले की भांति रियायती दरों पर ही लाभार्थियों को उपलब्ध होगा।

इसके अतिरिक्त यह भी स्पष्ट किया जाता है कि भारत सरकार द्वारा प्रवासी मजदूरों के लिए लागू की गई आत्मनिर्भर भारत स्कीम को बंद कर दिया गया है, अब इस स्कीम के तहत राज्य सरकार द्वारा कोई वितरण नहीं किया जाएगा।

गुलाबी रंग के कार्डधारक:-


प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 5 किलोग्राम गेहंू प्रति सदस्य व 1 किलो निशुल्क दाल प्रति परिवार के पात्र होगें। इसके अतिरिक्त इनको 35 किलो गेहूं 2 रुपये प्रति किलो अथवा फोर्टिफाईड आटा प्रति परिवार 5 रुपये प्रति किलो, 1 किलो चीनी 13.50 रुपये प्रति किलो तथा 2 लीटर सरसों का तेल प्रति परिवार 20 रुपये प्रति लीटर शुल्क पर दिया जाएगा।

पीले रंग के काईधारक:-


प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 5 किलोग्राम गेहूं प्रति सदस्य व 1 किलो निशुल्क दाल प्रति परिवार के पात्र होगें। इसके अतिरिक्त इनको 5 किलो गेहूं 2 रुपये प्रति किलो प्रति सदस्य अथवा फोर्टिफाईड आटा 5 रुपये प्रति किलो प्रति सदस्य, 1 किलो चीनी 13.50 प्रति किलो तथा 2 लीटर सरसों का तेल प्रति परिवार 20 रुपये प्रति लीटर शुल्क पर दिया जाएगा।

खाकी रंग के कार्डधारक:-


प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 5 किलोग्राम गेहूं प्रति सदस्य व 1 किलो निशुल्क दाल प्रति परिवार के पात्र होगें। इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 के तहत वितरित किया जाने वाला 5 किलोग्राम प्रति सदस्य 2 रुपये प्रति किलो अथवा फोर्टिफाईड आटा 5 किलोग्राम प्रति सदस्य 5 रुपये प्रति किलो के हिसाब से शुल्क पर दिया जाएगा।

Avinash Kumar Singh

Recent Posts

भगवान आस्था है, मां पूजा है, मां वंदनीय हैं, मां आत्मीय है: कशीना

भगवान आस्था है, मां पूजा है, मां वंदनीय हैं, मां आत्मीय है, इसका संबंध सिद्ध…

3 days ago

भाजपा के जुमले इस चुनाव में नहीं चल रहे हैं: NIT विधानसभा-86 के विधायक नीरज शर्मा

एनआईटी विधानसभा-86 के विधायक नीरज शर्मा ने बताया कि फरीदाबाद लोकसभा सीट से पूर्व मंत्री…

2 weeks ago

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती – रेणु भाटिया (हरियाणा महिला आयोग की Chairperson)

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती। इसके लिए मैं कुछ भी कर…

2 months ago

नृत्य मेरे लिए पूजा के योग्य है: कशीना

एक शिक्षक के रूप में होने और MRIS 14( मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर 14)…

2 months ago

महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर रक्तदान कर बनें पुण्य के भागी : भारत अरोड़ा

श्री महारानी वैष्णव देवी मंदिर संस्थान द्वारा महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस के उपलक्ष्य में…

3 months ago