फरीदबाद में उद्योग चलाने वालों के लिए राहत, रात में कम होगी बिजली कटौती

0
738
 फरीदबाद में उद्योग चलाने वालों के लिए राहत, रात में कम होगी बिजली कटौती

फरीदाबाद में लोगो को बिजली की काफी किल्लत उठानी पड़ रही है। ऐसे में लोग काफी परेशान हैं। लोगों को बिजली की वजह से पानी की भी काफी समस्या हो रही है। काफी शिकायतों के बाद भी कोई मंजर नहीं निकल पा रहा है। इन लोगों को बिजली ना आने के कारण काफी दिक्कतें उठानी पड़ रही है जिससे वह काफी परेशान है और लगातार सरकार से गुहार लगा रहे हैं।दक्षिण हरियाणा वितरण निगम ने जिले के उद्योगों को राहत दी है की अब उन्हें ज्यादा लंबा कट बिजली का नहीं जीना पड़ेगा।


अधिकारियों का कहना है कि रात में की जाने वाली लगभग 6 घंटे की घोषित बिजली कटौती में अब कमी लाई जाएगी।गर्मी के समय बिजली की आवश्यकता पड़ती है क्योंकि गर्मी में लोगों को ज्यादा दिक्कत होती है। वही अधिकारियों का कहना है कि जो बिजली 6 घंटे की कटौती की जाती थी। उसमें अब कमी लाई जाएगी। कहीं ना कहीं गर्मी के कारण बिजली की किल्लत शुरू हो गई है।

फरीदबाद में उद्योग चलाने वालों के लिए राहत, रात में कम होगी बिजली कटौती


दक्षिण हरियाणा वितरण निगम ने जिले के उद्योगों को राहत दी है। ऐसे में आवासीय क्षेत्रों की जरूरतों को पूरा करने के लिए औद्योगिक क्षेत्रों में बीते हुए कुछ दिन से रात को 8बजे से तड़के 4बजे तक कटौती की जा रही है। हालांकि उद्यमियों ने बिजली निगम से कटौती के समय में कमी करने की मांग पहले ही की थी ।
वही उद्यमियों का कहना है।

फरीदबाद में उद्योग चलाने वालों के लिए राहत, रात में कम होगी बिजली कटौती

कि रात 8बजे के बजाए रात 10 बजे के बाद अगर उनकी बिजली काटी जाए तो कुछ हद तक सुविधा में राहत मिलेगी। जब बिजली निगम के अधिकारियों का कहना है कि बिजली की आपूर्ति एक-दो दिन में सही हो जाएगी।वही ऐसे में रात के समय जाने वाली घोषित कटौती में कमी लाई जाएगी।सोमवार को भी अधिकांश उद्यमी क्षेत्रों में अघोषित बिजली कटौती का सिलसिला जारी रहा।

फरीदबाद में उद्योग चलाने वालों के लिए राहत, रात में कम होगी बिजली कटौती


बिजली निगम के कंट्रोल रूम में सोमवार शाम करीब 5 बजे तक करीब 12 शिकायतें पहुंची। इसमें सबसे अधिक शिकायतें नहर पार के क्षेत्रों से आई हालांकि अधिकारियों का दावा है कि शिकायत मिलते ही उपभोक्ताओं की समस्या को हर संभव दूर किया जाए । बिजली नहीं रहने से सोमवार को कई क्षेत्रों में पेयजल की समस्या भी उत्पन्न हो गई। नहर पर स्थित सूर्य विहार आदि क्षेत्रों में उपभोक्ताओं ने बताया कि नगर निगम द्वारा किए जाने वाली पानी आपूर्ति के निर्धारित समय पर बिजली नहीं रहती है। ऐसे में वह पानी नहीं भर पाते इससे उनकी परेशानी और बढ़ती है।