फरीदाबाद : शहर की जानी मानी कॉलोनी डबुआ कॉलोनी से आए दिन घटनाएं सामने आती जा रहे हैं। बीती रात एक और घटना सामने आई जिसमें विशाल नाम के युवक की जान चली गई।
क्या है पूरा मामला ?
युवक का नाम विशाल था और रात के वक्त पूरे दिन काम करने के बाद घर पहुंचा। घर पहुंचते ही युवक ने देखा कि उसके घर बिजली नहीं है और इनवर्टर से भी लाइट नहीं चल रही।
अंधेरे का समय था युवक ने इनवर्टर के कुछ तारों से छेड़छाड़ करें और अचानक ही इनवर्टर को ठीक करने के चक्कर में युवक को जोरदार बिजली का झटका लगा।
मौजूदा लोगों ने मामले की गंभीरता को समझते हुए युवक को देरी ना करते हुए तुरंत निजी अस्पताल ले पहुंचे लेकिन बिजली का झटका इतना जोरदार था कि युवक की मौत हो गई ।
युवक का शव बीके अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए दिया गया जहां से इस मामले की जानकारी मिली कि युवक की मृत्यु जोरदार बिजली के झटके की वजह से हुई है।
अब सावन के दिन शुरू हो चुके हैं यानी कि हर तरफ ठंडा मौसम और बरसात देखने को मिलेगी लेकिन बरसात के कारण बिजली से होने वाली घटनाओं में भी इजाफा होता है मगर आपको इस बात की सावधानी रखनी होगी कि बरसात के समय घर में किसी भी प्रकार की बिजली से जुड़ी चीजों को हाथ लगाने से पहले सावधानी बरतें और हो सके तो जितना हो सके तो ऐसे उपकरणों से थोड़ी दूरी बनाए रखें यदि कोई घर का बिजली का सामान जैसे पंखा कूलर एसी इनवर्टर इत्यादि खराब हो तो उसे खुद ठीक करने की कोशिश ना करें।
सावन के महीने की इस बरसात का सावधानी बरतते हुए आनंद ले और अपने घर के सदस्यों को भी यह सिखाएं कि किसी भी प्रकार की बिजली उपकरण को बरसात के समय छेड़छाड़ ना करें।