वार्ड नंबर 19 में पसरी गंदगी का जिम्मेदार कौन ?

0
364

फरीदाबाद : शहर में गंदगी की समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है । आज हम आपको वार्ड नंबर 19 के इलाके की कुछ तस्वीरें दिखाएंगे जिन्हे देख के आप अंदाज़ा लगा सकते है कि इस इलाके में साफ सफाई को लेकर सरकार द्वारा कार्य कैसे किए जा रहे है । फरीदाबाद नगर निगम की लापरवाही शहर में गंदगी की समस्या को बढ़ावा दे रही है।

वार्ड नंबर 19 में पसरी गंदगी का जिम्मेदार कौन ?

फरीदाबाद शहर को स्मार्ट सिटी का दर्जा दिया गया है । इस शहर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए चिन्हित किया गया है । लेकिन स्मार्ट सिटी जैसी कोई भी बातें नहीं दिख रही है ।

फरीदाबाद शहर में केवल नगर निगम ही नहीं बल्कि चाइनीस कंपनी इको ग्रीन भी मिलाकर शहर में साफ सफाई का जिम्मा दिया लेकिन शहर में अलग अलग इलाकों गंदगी और कूड़ा कचरा ही दिख रहा है ।

वार्ड नंबर 19 में पसरी गंदगी का जिम्मेदार कौन ?

दिए गए नज़रें में आप गंदगी से भरी जगह को देख कर ही कल्पना कर सकते है की इस इलाके में कितनी गंदगी होगा ।इसका जिम्मेवार कौन है वो जिसने साफ सफाई का जिम्मा उठाया है या फिर को जिसको लोगों ने अपना कीमत मत दान देकर विजय किया ।

अब तक इस इलाके में साफ सफाई को लेकर किसी भी प्रकार सख्त एक्शन नहीं किया गया है ।पिछले कई महीनों से गंदगी ऐसे ही पसरी है और ऐसे ही मच्छर पनप रहे है। अब देखना ये है कि संबंधित अधिकारी आखिर कैसे यहां पसरी गंदगी से निजात पा सकते है .

ना ही इको ग्रीन और ना ही नगर निगम किसी भी तरह से यहां रहने वाले लोगों को राहत नहीं मिल पा रही है । इससे पहले कि इस गंदगी से जानलेवा बीमारी फैले प्रशासन को इस बारे में सोच विचार ही नहीं बल्कि सख्त कदम भी उठाने चाहिए।