थोड़ी-थोड़ी पिया करो :शराब के शौकीनों की हुई मौज, फरीदाबाद में दिल्ली की तर्ज पर खुलेंगे 24 घंटे बार

0
1649
 थोड़ी-थोड़ी पिया करो :शराब के शौकीनों की हुई मौज, फरीदाबाद में दिल्ली की तर्ज पर खुलेंगे 24 घंटे बार

अगर आपको भी पीने का शौक है तो यह खबर आपके लिए खास है क्योंकि अब फरीदाबाद जिले में भी 24 घटे आपके लिए जाम छलकेंगे । बता दे की दिल्ली की तर्ज पर अब फरीदाबाद में भी होटल और रेस्टोरेंट में आप देर तक पार्टी कर सकते है । इसके लिए आब कारी नीति में बदलाव किया गया है ।

इसके लिए ठेकेदार को वार्षिक फीस के रूप में करीब 15 लाख रुपये चुकाने पड़ते थे। हालांकि इस आदेश के बाद और 24 घटे बार खोलने के चलते ठेकेदार को 15 लाख रुपए सालाना ज्यादा चुकाने होंगे शुक्रवार को हुई मंत्री मंडल की बैठक में सरकार ने नई आबकारी नीति को मंजूरी दे दी है।

थोड़ी-थोड़ी पिया करो :शराब के शौकीनों की हुई मौज, फरीदाबाद में दिल्ली की तर्ज पर खुलेंगे 24 घंटे बार

महामारी में शराब की अवैध बिक्री और तस्करी से सबक लेते हुए हरियाणा सरकार ने इस पर लगाने का प्रयास किया है। इसके लिए राज्य में शराब सस्ती कर दी गई है। साथ ही शराब ठेकेदारों को भी सरकार ने काफी राहत दी है, जिससे वह शराब की अवैध बिक्री के लिए मजबूर न हो सकें।

थोड़ी-थोड़ी पिया करो :शराब के शौकीनों की हुई मौज, फरीदाबाद में दिल्ली की तर्ज पर खुलेंगे 24 घंटे बार

।वही इस नई आबकारी नीति के बाद प्रदेश में शराब सस्ती हो जायेगी। जिले में अभी 207 शराब के ठेके है और 29 बार है । अभी तक इनको रात को 2 बजे तक खेलने की ही इजाजत है ।

थोड़ी-थोड़ी पिया करो :शराब के शौकीनों की हुई मौज, फरीदाबाद में दिल्ली की तर्ज पर खुलेंगे 24 घंटे बार

नई नीति में बार बंद करने का समय रात दो बजे से बढ़ाकर सुबह आठ बजे तक कर दिया गया है। इस संबंध में उप आबकारी एवं कराधान अधिकारी विजय कौशिक ने कहा कि ठेकेदार अब 24 घंटे बार खोल सकते हैं। इसके लिए उन्हें पांच लाख रुपये अतिरिक्त लाइसेंस फीस चुकानी होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here