खीरा बेचने वाला व्यक्ति का अनोखा अंदाज देख यूजर हुए हैरान, वायरल हो रहा वीडियो

Users were surprised to see the unique style of the person selling the cucumber, the video is going viral

0
1010
 खीरा बेचने वाला व्यक्ति का अनोखा अंदाज देख यूजर हुए हैरान, वायरल हो रहा वीडियो

खीरा बेचने वाला व्यक्ति का अनोखा अंदाज देख यूजर हुए हैरान, वायरल हो रहा वीडियो:- सोशल मीडिया एक ऐसा माध्यम है जहां पर कभी कोई गाना अगर ट्रेड कर गया तो आम आदमी से लेकर सिलेब्रिटीज तक इस गाने पर तरह तरह का वीडियो तथा रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करते रहते हैं।

अभी सोशल मीडिया पर एक गाना काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जो कि एक गुजराती गायक जिगर ठाकुर ने गाया है। गाने के बोल हैं बुरी नजर वाले तेरा मुंह काला, मुंह पर लगा ले ताला , ना झुकेगा नहीं साला जिस पर खीरा बेचने वाला व्यक्ति का अनोखा अंदाज वायरल हो गया है।

खीरा बेचने वाला व्यक्ति का अनोखा अंदाज देख यूजर हुए हैरान, वायरल हो रहा वीडियो
खीरा बेचने वाला व्यक्ति का अनोखा अंदाज देख यूजर हुए हैरान, वायरल हो रहा वीडियो

खीरा बेचने वाला व्यक्ति का वीडियो वायरल 

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि एक सब्जी के ठेले पर एक आदमी खीरा बेच रहा है और बेचते बेचते जिगर ठाकुर द्वारा गाए हुए गाने

” बुरी नजर वाले तेरा मुंह काला, मुंह पे लगा ले ताला झुकेगा नहीं साला ”

गाते हुए गजब का फेस एक्सप्रेशन और एक्टिंग कर रहा है।जिसने भी खीरा वाले का वीडियो देखा उसने कहा यह अगर हमारे एरिया में आ जाए तो इसका खीरा तुरंत बिक जाएगा।

कच्चा बादाम के बाद, खीरा बेचने वाला हुआ वायरल 

इन दिनों शॉर्ट वीडियो का ट्रेंड चल रहा है सब लोग शॉर्ट वीडियो बनाकर अपलोड कर रहे हैं और इस वीडियो के माध्यम से अपने आप को फेमस कर रहे हैं ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद यूजर ने जमकर प्रतिक्रियाएं दी हैं

मजेदार वीडियो को देखने के लिए हमें इंस्टाग्राम अकाउंट के पेज abramputtan पर जाना होगा इस वीडियो को लाखों लोगों ने देखा पर 840 हजार लोगों ने पसंद किया इसी के संग काफी लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए लिखा

” अरे भैया खीरा भी बेचोगे या आवाज ही लगाओगे”

वही दूसरे यूज़र ने लिखा

“मैं आपका बहुत बड़ा फैन हूं और आप के हर वीडियो को देखता हूं ”

इस प्रकार काफी लोगों ने जिगर ठाकुर द्वारा गाए इस वीडियो की जमकर सराहना की

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here