करंट दौड़ने से पहले ही चोरी हो रहे तार, अपराध रोकने में नाकाम रही फरीदाबाद पुलिस

0
710
 करंट दौड़ने से पहले ही चोरी हो रहे तार, अपराध रोकने में नाकाम रही फरीदाबाद पुलिस

चोरियां तो अपने खूब देखी होंगी पर क्या कभी तार का चोरी होना सुना है ? पल्ला थाना एरिया में हुए 30 लाख के तार चोरी । तिलपत गांव के निवासी नितेश की एबीसी इलेक्ट्रॉनिक्स से हुआ 30 लाख का मॉल सफा । दुकान को किया था ढंग से बंद लेकिन चोरों ने ताला तोड़ कर लिया मॉल साफ ।

चोरों ने दुकान से चुराए 312 वायर के बंडल । 29 की रात को अपनी दुकान को ठीक तरह से लॉक कर के घर चले गए थे नितेश । 30 की सुबह को शॉप को खुली देख कर उन्हें चोरी के बारे में पता लगा । उसके बाद उन्होंने पुलिस को जानकारी दी ।

करंट दौड़ने से पहले ही चोरी हो रहे तार, अपराध रोकने में नाकाम रही फरीदाबाद पुलिस

जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके का मुआयना किया और मामला दर्ज किया । इसके अलावा सेहतपुर गांव के निकट के आंगनबाड़ी केंद्र से सिलेंडर और आर ओ चोरी किया गया था ।

जिसकी शिकायत पीड़ित कृष्णा ने पुलिस को की थी , यह मामला भी पुलिस ने दर्ज कर लिया था ।

करंट दौड़ने से पहले ही चोरी हो रहे तार, अपराध रोकने में नाकाम रही फरीदाबाद पुलिस

केवल ये ही नहीं बीते कुछ दिनों में चोरियां काफी बाद रही है , ऊंचा गांव के मनोज के स्वस्तिक गैस गोदाम में हरे चारे की दुकान में रखे गल्ले से 7 – 8 हज़ार रुपए चोरी किए गए थे ।

सीसीटीवी फुटेज की सहायता से मनोज ने चोर की पहचान कर ली और उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया । आरोप है की पुलिस ने उसे छोड़ दिया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here