पंच-सरपंच पद के चुनाव के लिए आरक्षित हुआ पद, 2020-2021 के लिए लॉट जारी

0
261

कोरोनावायरस काल के मध्य अब विकास कार्यों की ओर ध्यान देने हेतु सरकार पुरजोर कोशिश कर रही हैं । इसी कड़ी में पंच और सरपंचों के चुनाव के लिए 2020 से 2021 का नोट निकाला गया है। यह बल्लबगढ़ के 21 सरपंचों पंचों के लिए लॉट करवाया गया।

गहलोत का कार्यक्रम आज पंचायत के खंड विकास कार्यालय में आयोजित किया गया इस लौट के माध्यम से अग्रिम वर्ष होने वाली पंच और सरपंच के चुनाव के लिए पंचायती पद आरक्षण हेतु जानकारियां दी गई। यह लॉट बल्लभगढ़ के एसडीएम और पंच सरपंचों के सामने किया।

पंच-सरपंच पद के चुनाव के लिए आरक्षित हुआ पद, 2020-2021 के लिए लॉट जारी

इस लॉट में 4 पदों के लिए आरक्षण करना था। जिसमें अनुसूचित जाति महिला, अनुसूचित जाति, सामान्य महिला और अनारक्षित शामिल थे। वहीं अनुसूचित जाति महिला में गांव बेहबलपुर, बीजापुर और शाहपुरा खुर्द दर्ज किए।

अनुसूचित जाति में पंच-सरपंच के लिए, चंदावली, फिरोजपुर कला, खंदावली, मौजपुर, मोहल्ला और सिकरोना गांव को शामिल किया गया।

पंच-सरपंच पद के चुनाव के लिए आरक्षित हुआ पद, 2020-2021 के लिए लॉट जारी

सामान्य महिला पंच-सरपंच कें लिए, लडौली गांव, लधियापुर फतेहपुर बिल्लौच, हरफला, नरियाला, अटाली, पन्हेरा कलां, सोताई, जवां, केलगांव, महमदपुर, छायसा, सीकरी को सममलित किया गया।

अनारक्षित पंच- सरपंच के लिए नगला जोगियान, सागरपुर, डीग गढ़खेड़ा, करनेरा, सुनपेड़, दयालपुर,नरहावली, अटेरना मलेरना समयपुर, मोहना, पी एम डीग, जाजरू गांव, पियाला साहपुरा, मच्छगर, शाहपुर कलां, हीरापुर, भनकपुर, कबूलपुर बांगर, पनहेड़ा खुर्द, जकोपुर झुग्गी-छायसा के नाम लिखित किए गए।