लॉटरी के लालच में न फसे सिख ले फरीदाबाद पुलिस से कैसे बच्चे इन फ्रॉड से

साइबर थाना बल्लबगढ़ की टीम ने ओम शांति ओम में पहुंचकर 300 से अधिक नागरिकों को लाखों की लॉटरी का लालच देकर आमजन के साथ किए जाने वाले साइबर फ्रॉड के संबंध में किया जागरूक

फरीदाबाद: हरियाणा पुलिस द्वारा मनाए जा रहे साइबर जागरूकता माह के अंतर्गत जिला साइबर अपराध नोडल अधिकारी डीसीपी नीतीश कुमार अग्रवाल के दिशा निर्देश के तहत साइबर थाना बल्लबगढ़ प्रभारी इंस्पेक्टर नवीन व उनकी टीम ने सेक्टर 21 में स्थित ओम शांति ओम पहुंचकर आमजन को साइबर अपराध के बारे में जागरूक किया।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि एजीडीपी क्राइम हरियाणा के दिशा निर्देश के तहत पूरे हरियाणा में अक्टूबर माह को साइबर जागरूकता माह के रूप में मनाया जा रहा है।

इसी के तहत बल्लभगढ़ साइबर थाना से उप निरीक्षक बाबूराम की टीम ने सेक्टर 21 में ओम शांति ओम में पहुंचकर वहां पर मौजूद 300 से अधिक नागरिकों को साइबर ठगों द्वारा लॉटरी का लालच देकर पैसे अपने हड़पने के तरीकों के बारे में जागरूक किया।

उन्होंने बताया कि व्हाट्सएप पर बहुत बार एक वीडियो मैसेज वायरल होता है कि आपको 25 लाख, 50 लाख या एक करोड रुपए की लॉटरी लगी है। वीडियो को देखते ही व्यक्ति लालच में आ जाता है।

क्योंकि उसे लगता है कि वह सबसे अधिक खुशनसीब है और भगवान की उस पर मेहरबानी हुई है कि उस गरीब के घर भी भगवान ने लॉटरी के रूप में लक्ष्मी को भेजा है।

वीडियो में बताया जाता है कि आपको लॉटरी के पैसे प्राप्त करने के लिए कंपनी में रजिस्ट्रेशन करवाना होगा जिसके लिए बस थोड़े से पैसे चार्ज किए जाएंगे।

व्यक्ति लालच में आकर उनके द्वारा दिए गए नंबर पर संपर्क करता है और साइबर ठग उसे अपनी बातों में उलझाकर 20, 25 या 50 हजार रूपए रजिस्ट्रेशन फीस के नाम पर अपने खाते में डलवा लेते हैं।

इसके पश्चात आरोपी अपना नंबर बंद कर लेते हैं और व्यक्ति साइबर ठगी का शिकार हो जाता है। उन्होंने बताया कि कोई भी कंपनी इस प्रकार से फ्री में लॉटरी नहीं बांटती।

आपको जब भी कभी फ्री में लॉटरी या गिफ्ट आइटम का मैसेज प्राप्त हो तो समझ जाइए कि आप को लालच में फंसाकर साइबर ठगी का शिकार बनाया जा रहा है, तो सावधान रहिए और उस मैसेज को तुरंत डिलीट कर करके उस नंबर को ब्लॉक लिस्ट में डाल दीजिए।

इसके साथ ही आमजन को साइबर हेल्पलाइन 1930 के बारे में जागरूक करते हुए उन्होंने बताया कि यदि किसी के साथ साइबर ठगी की वारदात घटित हो जाती है तो वह तुरंत इस नंबर पर संपर्क करें और उन्हें अपने साथ हुई साइबर ठगी के बारे में जानकारी दें।

साइबर टीम द्वारा साइबर अपराधियों के बैंक खातों को फ्रीज करवाकर आपकी रकम आप तक वापस पहुंचा सकते हैं। कार्यक्रम में मौजूद सभी नागरिकों ने पुलिस टीम द्वारा साइबर अपराध के बारे में दी गई जानकारी के लिए पुलिस टीम का तहे दिल से धन्यवाद किया।

PEHCHAN FARIDABAD

Recent Posts

भाजपा के जुमले इस चुनाव में नहीं चल रहे हैं: NIT विधानसभा-86 के विधायक नीरज शर्मा

एनआईटी विधानसभा-86 के विधायक नीरज शर्मा ने बताया कि फरीदाबाद लोकसभा सीट से पूर्व मंत्री…

1 hour ago

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती – रेणु भाटिया (हरियाणा महिला आयोग की Chairperson)

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती। इसके लिए मैं कुछ भी कर…

2 months ago

नृत्य मेरे लिए पूजा के योग्य है: कशीना

एक शिक्षक के रूप में होने और MRIS 14( मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर 14)…

2 months ago

महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर रक्तदान कर बनें पुण्य के भागी : भारत अरोड़ा

श्री महारानी वैष्णव देवी मंदिर संस्थान द्वारा महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस के उपलक्ष्य में…

2 months ago

पुलिस का दुरूपयोग कर रही है भाजपा सरकार-विधायक नीरज शर्मा

आज दिनांक 26 फरवरी को एनआईटी फरीदाबाद से विधायक नीरज शर्मा ने बहादुरगढ में दिन…

2 months ago