Faridabad: फरीदाबाद में आबादी बढ़ने के साथ ही प्लॉट और मकान खरीदना काफी महंगा हो गया है। जिला उपायुक्त डीसी विक्रम सिंह ने सर्किल रेट को मंजूरी दे दी है। जिसके कारण अब लोगों के लिए फरीदाबाद में अपना घर खरीदना 4 से 66 फ़ीसदी महंगा हो गया है।
वही, मकान और प्लाट महंगे होने की जिला रेवेन्यू ऑफिसर ने पुष्टि की है। फरीदाबाद के पांच सेक्टर ऐसे हैं जहां लोगों के लिए मकान या दुकान खरीदना लिए सपना बन गया है। ग्रेटर फरीदाबाद के लाइसेंस्ड सेक्टरों में भी 14 से 16 फीसदी तक मकान महंगे हो गए हैं। कमर्शल प्रॉपर्टी का भी कुछ यही हाल है। सेक्टर 28 में दुकानों के रेट में 42 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।
बल्लभगढ़ के सर्किल रेट में भारी उछाल हुआ है। यहां पर सेक्टर एरिया में सर्किल रेट 66 फीसदी तक महंगे हो गए। सेक्टर 2, 3, 4 में 500 वर्ग गज तक के प्लॉट खरीदने के लिए 23 हजार रुपये की जगह 30 हजार रुपये प्रति स्कवॉयर यार्ड देने होंगे। सेक्टर 7, 8, 9, 10 में 40 हजार प्रति वर्ग गज, सेक्टर 62, 63, 64, 65 में सबसे ज्यादा 66 फीसदी सर्किल रेट बढ़े हैं। वहीं, बल्लभगढ़ की सभी कॉलोनियों में 31 फीसदी तक सर्किल रेट बढ़े हैं।
ग्रेटर फरीदाबाद में 14 से 16 फीसदी तक सर्किल रेट में उछाल आया है। सेक्टर 79 से 83 तक प्लॉट खरीदने पर 30 हजार रुपये प्रति स्कवॉयर यार्ड से बढ़ा कर 40 हजार रुपये कर दिया है। इसके अलावा सेक्टर 84 से 90 तक के सेक्टरों में 30 हजार प्रति स्कवॉयर यार्ड से बढ़ा कर 35 हजार रुपये कर दिया है। इन्हीं सेक्टरों में कमर्शियल प्रॉपर्टी के रेट में भी 18 फीसदी का उछाल हुआ है। इन सेक्टर में कमर्शियल प्रॉपर्टी के लिए लोगों को 65000 रुपए प्रति स्क्वायर फीट के हिसाब से खर्च करने होंगे
वही अगर बात करें फरीदाबाद तहसील की तो यहां सबसे ज्यादा भाव बढ़े हैं। यहां पर 16 से लेकर 42 फीसदी तक सर्किल रेट बढ़े हैं। सेक्टर 14 में मकान खरीदने के लिए सर्किल रेट 39 हजार रुपये प्रति स्कवॉयर यार्ड की जगह अब 50 हजार रुपये प्रति स्कवॉयर यार्ड देने होंगे।
सेक्टर 19 में 28 हजार की जगह 40 हजार रुपये प्रति स्कवॉयर यार्ड, सेक्टर 21ए, बी में 31 हजार रुपये की जगह 41 हजार 860 रुपये प्रति स्कवॉयर यार्ड, सेक्टर 28 में 28 हजार रुपये की जगह 40 हजार रुपये प्रति स्कवॉयर यार्ड, सेक्टर 30-31 में 28 हजार रुपये की जगह 32 हजार रुपये प्रति स्कवॉयर यार्ड देने होंगे। वहीं, बड़खल तहसील में भी सेक्टर में 21 फीसदी उछाल हुआ है।
वही बात करें दुकानों की तो सेक्टर 28, 29, 30 और 31 में 70 हजार प्रति स्कवॉयर यार्ड से बढ़ाकर 1 लाख रुपये प्रति स्कवॉयर यार्ड हो गया है। सेक्टर 15 में 1 लाख रुपये, सेक्टर 21सी, 21 डी, 37 में 32 से 35 हजार रुपये प्रति स्कवॉयर यार्ड सर्किल रेट हो चुका है। इसके अलावा नैशनल हाइवे स्थित कमर्शियल सेक्टर 20 में भी हॉस्पिटल और इंस्टिट्यूशन के प्लॉट के सर्किल रेट में बढ़ोतरी हुई है।
हाउसिंग बोर्ड नहर पार में फ्लैट खरीदने के लिए 3700 रुपये प्रति स्कवॉयर फीट की जगह 4 हजार रुपये, लाइसेंस्ड कॉलोनी में फ्लैट लेने के लिए 4200 रुपये प्रति स्कवॉयर फीट की बजाए 4500 रुपये, एचएसवीपी के लाइसेंस्ड कॉलोनी में फ्लोर 4500 रुपये प्रति स्कवॉयर फीट की बजाए 5 हजार रुपये देने होंगे।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…