Categories: Faridabad

अब लोगों का ग्रेटर नोएडा से गुरुग्राम आना-जाना होगा आसान, एलिवेटेड यू टर्न की डीपीआर तैयार

ईस्ट और वेस्ट फरीदाबाद की कनेक्टिविटी स्कीम की डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार कर ली गई है। यह डीपीआर जिंदल एजेंसी ने लोक निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता प्रदीप संधू को सौंपी है। इसमें कार्यपालन यंत्री ने कुछ और सुझाव दिए हैं। अब यह रिपोर्ट मंगलवार तक दोबारा विभाग के पास आएगी। इसके बाद यह रिपोर्ट प्रशासनिक स्तर पर कई विभागों के अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत की जाएगी। सभी विभागों के अधिकारियों से प्राप्त सुझावों के आधार पर प्रतिवेदन में कुछ संशोधन किया जा सकता है। इसके बाद रिपोर्ट सरकार के पास जाएगी। वहां से अनुमति मिलने के बाद काम शुरू होगा। इस कनेक्टिविटी से न केवल जिला बल्कि ग्रेटर नोएडा और गुरुग्राम भी आसानी से पहुंचा जा सकता है।

 

हाईवे पर बनेगा एलिवेटेड यू टर्न

शहर के पूर्व से पश्चिम तक सीधी कनेक्टिविटी के लिए हाईवे पर एलिवेटेड यू टर्न बनाने की योजना है। यू-टर्न को बड़खल और बाटा रेलवे पुल से जोड़ा जाएगा, ताकि एनआईटी के वाहन चालक बायपास पर निर्माणाधीन दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से सीधे जुड़ सकें। यहां से आप ग्रेटर फरीदाबाद की यात्रा कर सकते हैं। योजना पर करीब 300 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। इस कनेक्टिविटी के लिए पहले बाटा रेलवे ब्रिज के पास अंडरपास बनाने की योजना थी, जिसे अब रद्द कर दिया गया है। बता दें कि केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल की पहल पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पश्चिमी शहर को पूर्वी शहर से सीधे जोड़ने की योजना को मंजूरी दी थी।

 

ऐसे होगा निर्माण यू टर्न का

शहर को पूर्व से पश्चिम तक बेहतर कनेक्टिविटी के लिए बाटा और बड़खल पुलों का चयन किया गया है। हाईवे की ओर उतरते समय बाटा रेलवे ब्रिज पर स्लिप रोड बनाया जाएगा। स्लिप रोड (नीलम ब्रिज की ओर) ऊपर की ओर जाएगी। आगे जाकर यह एलिवेटेड रोड हाईवे को पार करके दूसरी तरफ (कोर्ट रोड की ओर) उतरेगी। इसके बाद इसे कोर्ट रोड से जोड़ा जाएगा। इसी तरह एक सड़क कोर्ट रोड से ऊपर (बल्लभगढ़ की ओर) जाएगी और हाईवे पर एलिवेटेड रोड बनकर बाटा रेलवे ब्रिज से जुड़ जाएगी।

nitin

Recent Posts

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती – रेणु भाटिया (हरियाणा महिला आयोग की Chairperson)

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती। इसके लिए मैं कुछ भी कर…

2 months ago

नृत्य मेरे लिए पूजा के योग्य है: कशीना

एक शिक्षक के रूप में होने और MRIS 14( मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर 14)…

2 months ago

महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर रक्तदान कर बनें पुण्य के भागी : भारत अरोड़ा

श्री महारानी वैष्णव देवी मंदिर संस्थान द्वारा महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस के उपलक्ष्य में…

2 months ago

पुलिस का दुरूपयोग कर रही है भाजपा सरकार-विधायक नीरज शर्मा

आज दिनांक 26 फरवरी को एनआईटी फरीदाबाद से विधायक नीरज शर्मा ने बहादुरगढ में दिन…

2 months ago