इस वज़ह के चलते सील होंगे Faridabad के बैंक्विट हॉल, यहां जानें इसके पीछे की वजह

0
1717
 इस वज़ह के चलते सील होंगे Faridabad के बैंक्विट हॉल, यहां जानें इसके पीछे की वजह

शहर के जो लोग फंक्शन के लिए बैंक्विट हॉल बुक कर चुके हैं या करा रहे है, यह खबर उनके लिए बहुत ही ज्यादा जरूरी है वरना बाद में आपको झटका लग सकता है। क्योंकि आने वाले समय में ये बैंक्वेट हॉल सील किए जा सकते है, जिस वज़ह से आपकी बुकिंग का पैसा बरबाद हो सकता है।

इस वज़ह के चलते सील होंगे Faridabad के बैंक्विट हॉल, यहां जानें इसके पीछे की वजह

दरअसल शहर में जब से ग्रेप नियम लागू किए गए है, जब से ही बैंक्विट हॉल में बिना परमिशन के तंदूर और जनरेटर चलाना गैर कानूनी है। क्योंकि इनके प्रयोग से बहुत ही ज्यादा वायु प्रदूषण हो सकता है। ऐसे में दिक्कत से बचने के लिए आप बुकिंग करने से पहले बैंक्वेट हॉल के संचालक से पूछ ले कि उन्होंने तंदूर और जनरेटर चलाने की परमिशन ली है या नहीं।

इस वज़ह के चलते सील होंगे Faridabad के बैंक्विट हॉल, यहां जानें इसके पीछे की वजह

बता दें कि जिला टास्क फोर्स ने शहर के 179 बैंक्वेट हॉल पर कार्यवाही करने के लिए नोटिस जारी कर दिया है जो बिना CTO (कंसेंट टू ऑपरेट) के चल रहे हैं। इसी के साथ बता दे कि शहर में फिलहाल 200 से ज्यादा मैरिज गार्डन और बैंक्वेट हाल है, जिनमें 500 से ज्यादा लोग बुकिंग करा चुके है। ऐसे में मैरिज गार्डन एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने जिला टास्क फोर्स से मांग की है कि वह उन पर कार्यवाही न करें।

वहीं इस पर ADC ने कहा है कि,” इसे लेकर फिर से सर्वे कराया जाएगा, ताकि पता चल सके कि किस मैरिज गार्डन और बैंक्विट हॉल में क्या कमियां हैं।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here