22 जनवरी को स्मार्ट सिटी Faridabad में भी मनाई जाएगी दिवाली, तैयारियां हुई शुरू

0
744
 22 जनवरी को स्मार्ट सिटी Faridabad में भी मनाई जाएगी दिवाली, तैयारियां हुई शुरू

22 जनवरी 2024 भारतीयों के लिए एक बड़ा दिन बनने वाला है, क्योंकि इस दिन रामलला की अयोध्या के राम मंदिर के गर्भ गृह में प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है। इस दिन को अयोध्या वासी दिवाली की तरह मनाएंगे। एक तरफ़ जहां अयोध्या वासी 22 जनवरी को दिवाली की तरह मनाएंगे, वहीं दूसरी ओर स्मार्ट सिटी फरीदाबाद की जनता भी पीछे नहीं हटने वाली है। वह भी इस शुभ अवसर पर दिवाली मनाएंगे। इसके लिए शहरवासियो ने तैयारियां भी शुरू कर दी है।

22 जनवरी को स्मार्ट सिटी Faridabad में भी मनाई जाएगी दिवाली, तैयारियां हुई शुरू

बता दें कि 21 और 22 जनवरी को शहर के बाजार, सोसायटी, कॉलोनी और मंदिर दीयो की रोशनी से जगमग होंने वाले है। इसके अलावा शहर में हजारों जगह पर धार्मिक अनुष्ठान भी कराए जाएंगे। ताकि घर घर तक श्री राम के भजनों की गूंज जा सकें। इसी के साथ बता दें कि BJP के युवा नेता भारतभूषण ने इस अवसर पर एक लाख दीपदान की शुरुवात की है। वह हर घर में नि शुल्क 5 दिए और राम मंदिर से जुड़ी सामग्री बांटेंगे। ताकि शहर का प्रत्येक व्यक्ति दीप जलाकर श्री राम का स्वागत करें।

22 जनवरी को स्मार्ट सिटी Faridabad में भी मनाई जाएगी दिवाली, तैयारियां हुई शुरू

साथ ही दीयों के लिए भी कुम्हारों को भी पहले से ही आर्डर दे दिया गया है। इस पर राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, विहिप, रमेश गुप्ता का कहना है कि,”22 जनवरी को लेकर लोगों में उत्साह है। लोगों से अपील की गई है कि सभी लोग घरों में राम ज्योति जलाए। ऐसे में 10 लाख से अधिक दीप दान का संकल्प लिया गया है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here