Haryana की इस दुकान की जलेबी खाने के लिए पहले आपको कराना होगा सिक्योरिटी चेक, हर समय यहां पर पुलिस देती है पहरा

0
1792
 Haryana की इस दुकान की जलेबी खाने के लिए पहले आपको कराना होगा सिक्योरिटी चेक, हर समय यहां पर पुलिस देती है पहरा

देश भर में खाने पीने की बहुत सी फैमस जगह है, जहां का खाना लोगों को बेहद पसंद आता है। पर ऐसी जगह शायद ही होगी जहां पर खाने की सिक्योरिटी के लिए पुलिस तैनात हो और आपको खरीदने के लिए पहले सिक्योरिटी चेक कराना पड़े। लेकिन आज हम आपको हरियाणा की ऐसी दुकान के बारे में बताएंगे जहां पर पुलिस पहरा देती है।

Haryana की इस दुकान की जलेबी खाने के लिए पहले आपको कराना होगा सिक्योरिटी चेक, हर समय यहां पर पुलिस देती है पहरा

दरअसल हम बात कर रहे है हरियाणा के सोनीपत जिले के गोहाना शहर में जींद रोड पर स्थित मातूराम हलवाई की दुकान की। यहां की जलेबी सिर्फ़ शहर में ही नहीं बल्कि आस पास के राज्यों और विदेश में भी फैमस है। क्योंकि इन जलेबियो का स्वाद ही ऐसा है, अगर इनको कोई एक बार खा ले तो दीवाना हो जाए।

लेकिन बीते कुछ दिनों से इस दुकान पर पुलिस ने पहरा दिया हुआ है। लोगों को जलेबी खरीदने के लिए भी पुलिस की सिक्योरिटी से होकर गुजरना पड़ रहा है। इस बात से कर कोई हैरान है। दरअसल कुछ दिनों पहले दुकान पर गोली चलाई गई थी, गरीमत यह है कि किसी की जान नहीं गई। हालाकि मौके पर ही पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है।

Haryana की इस दुकान की जलेबी खाने के लिए पहले आपको कराना होगा सिक्योरिटी चेक, हर समय यहां पर पुलिस देती है पहरा

ऐसे में अब दुकान और ग्राहकों की सुरक्षा के लिए यहां पर हरियाणा पुलिस के कमांडो, जवान, मैटल डिटेक्टर, सीसीटीवी कैमरे और बैरिकेड्स लगाए गए हैं। जानकारी के लिए बता दें कि साल 1958 में लाला मातूराम ने मातूराम हलवाई की दुकान की शुरुवात की थी, आज उनकी तीसरी पीढ़ी इस दुकान को चला रही है और लोगों तक सालों पुराना जलेबी का स्वाद पहुंचा रही है।

आप बीती सुनाते हुए पोते नीरज गुप्ता ने बताया कि,”भले ही आज तीसरी पीढ़ी जलेबियां बनाने का काम कर रही हो लेकिन ग्राहकों की संख्या में कोई कमी नहीं आई है। आज भी लोग उसी चाव से दुकान पर जलेबियां खाने व खरीदने आते हैं। कुछ लोगों ने हमारे दादा मातूराम के नाम का इस्तेमाल कर दुकानें खोल रखी है लेकिन उनकी जलेबियों का स्वाद कुछ और ही होता है। जो ग्राहक एक बार मातुराम के यहाँ से जलेबी लेकर खाता है, वो इनका दीवाना हो जाता है। ऐसे में उनकी लोकप्रियता कुछ लोगों को हजम नहीं हो रही है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here