हरियाली से भरा हरियाणा अब उद्योगों से भी भर सकता है | कोरोना काल में ऐसी बहुत सी कंपनियों ने हरियाणा में आने की रूचि दिखाई है जिनका विश्वभर में नाम है | मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि राज्य सरकार ने कोरोना चुनौती को एक अवसर के रूप में लिया है और इस अवधि के दौरान औद्योगिक और आर्थिक सुधारों पर काम किया है, जिसके परिणामस्वरूप 60 बड़ी कंपनियों ने हरियाणा में निवेश के लिए अपनी रुचि दिखाई है |
कोरोना काल में देश आत्मनिर्भर बन ने की राह में तो है ही, यदि बहार से कंपनिया आती हैं तो यह एक अच्छा मौका होगा देश के लिए | खट्टर ने फॉरेन कॉरेस्पोंडेंट्स क्लब ऑफ साउथ एशिया के साथ आयोजित एक वचुर्अल वेबिनार में अपने सम्बोधन में यह बात कही। इस अवसर पर उनके प्रधान सचिव राजेश खुल्लर भी उपस्थित थे |
हरियाणा में कोरोना की स्थिति तो अच्छी नहीं है, लेकिन उद्योगिक स्थिति सुधरने जा रही है | खट्टर ने कहा कि सरकार ने कोरोना काल में राज्य की अर्थव्यवस्था की समीक्षा के लिए एक रोडमैप तैयार किया है, जिसके तहत विभिन्न प्रमुख व्यक्तियों के अध्यक्षता में कई कार्य समूहों का गठन किया गया है | विभिन्न कंपनियों ने चीन से अपना आधार बदलना शुरू कर दिया है और वे हरियाणा को निवेश के लिए एक आदर्श गंतव्य के रूप में देख रही हैं |
प्रदेशभर में मानसून ने दस्तक दे दी है अब इंतज़ार है तो उद्योग – धंधो की बारिश का | मनोहर लाल ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश में न केवल उद्योग के लिए अनुकूल माहौल बनाया है, बल्कि राज्य में नई इकाइयों की स्थापना के लिए एक छत के नीचे आवश्यक मंजूरी सहित विभिन्न सुविधाएं भी प्रदान की हैं।
उन्होंने कहा कि हरियाणा में निवेशकों को आकर्षित करने की दृष्टि से राज्य सरकार ने भूमि और श्रम सुधारों पर काम किया है | इसके तहत, राज्य में नई इकाइयां स्थापित करने के अंतर्गत पहले 1000 दिनों के लिए कारखाना अधिनियम और औद्योगिक विवाद अधिनियम के प्रावधानों में राहत प्रदान की जाएगी। इसके अलावा, राज्य के इतिहास में पहली बार, राज्य सरकार ने निवेश करने के इच्छुक उद्यमियों को लीजहोल्ड पर जमीन देने की अनुमति देने का फैसला भी किया है |