16 जनवरी को हरियाणा के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा अपनी गर्लफ्रेंड हिमानी मोर से साथ शादी के बंधन में बँधे हैं।जिसके बाद वह लोगो के बीच में काफ़ी चर्चा में रहे, क्योंकि उन्होंने यह शादी गुप चुप तरीके से हिमाचल प्रदेश के सोलन में की थी और इस बात का मीडिया या उनके फ़ैंस को बिल्कुल भी अंदाज़ा नहीं था। अब ऐसे में लोगो को यह जानने की इच्छा थी के नीरज को हिमानी से कब प्यार हुआ और उन्होंने अपनी शादी के बारे में किसी को क्यों नहीं बताया।
अब लोगो की इसी इच्छा को पूरा करते हुए हाल ही में उन्होंने अपनी शादी को लेकर बड़ा ख़ुलासा किया है, कि उन्हें हिमानी से कैसे प्यार हुआ और उन्होंने शादी में केवल कुछ ही लोगो को क्यों बुलाया था। अपने और हिमानी के रिश्ते के बारे में बताते हुए उन्होंने बताया है कि,”हम दोनों का परिवार खेलों से जुड़ा हुआ है, जिस वजह से अक्सर हमारी मुलाक़ात होती रहती थी। हमारी बाते भी इसी तरह से शुरू हुई थी। हालाकि पहले हमारी कैजुअल बातें होती थी, लेकिन बाद में हम दोनों में प्यार हो गया। और हम दोनों ने परिवार की सहमिति से शादी रचा ली।”
इसके बाद उन्होंने बताया कि,”हमारी शादी के बारे में केवल कुछ हुआ दोस्तों और रिश्तेदारों को पता था। क्योंकि सीजन शुरू होने वाला था और वह ट्रेनिंग पर लौटना चाहते थे। ऐसे में अगर हम सब बुलाते तो काफ़ी काफ़ी समय लगता, इसलिए जल्द ही हम बड़ा फंक्शन करने की सोच रहे हैं। जिसमें हम सबको बुलाएँगे।
जानकारी के लिए बता दें कि, हिमानी एक टेनिस प्लेयर है, लेकिन चोट लगने की वजह से उन्होंने पढ़ाई पर ध्यान देना शुरू कर दिया था। उनके माता-पिता कबड्डी के खिलाड़ी रह चुके हैं और उनके भाई मुक्केबाज और पहलवान थे।